रेलवे का मेगा ब्‍लाक : देखें- किस रूट की कौन से ट्रेन हुई निरस्‍त, किसका बदला मार्ग

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रूट पर 23, 28 जनवरी और लखनऊ मंडल के गोरखपुर-नौतनवा रूट पर अंडरपास निर्माण के चलते तीन और 24 फरवरी को कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:11 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 09:32 AM (IST)
रेलवे का मेगा ब्‍लाक : देखें- किस रूट की कौन से ट्रेन हुई निरस्‍त, किसका बदला मार्ग
रेलवे का मेगा ब्‍लाक : देखें- किस रूट की कौन से ट्रेन हुई निरस्‍त, किसका बदला मार्ग

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रूट पर 23 और 28 जनवरी को लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार अंडरपास निर्माण के लिए 23 जनवरी को भटनी-औंडिहार रेलमार्ग पर मऊ-पिपरीडीह ब्लाक सेक्शन स्थित समपार फाटक पर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक तथा सादात-माहपुर ब्लाक स्थित समपार पर सुबह 9.50 से दोपहर 1.50 बजे तक ब्लाक लिया जाएगा। 28 जनवरी को भी मऊ-पिपरीडीह ब्लाक सेक्शन पर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों को आधे रास्‍ते में ही रोक दिया जाएगा।

निरस्त रहने वाली ट्रेन

- 23 व 28 जनवरी को 55122 मऊ-भटनी तथा 55123 भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन।

आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेन

- लखनऊ जंक्शन से 22 व 27 जनवरी को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी।

- वाराणसी सिटी से 23 व 28 जनवरी को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी।

विलंबित होने वाली ट्रेनें

- 23 जनवरी को 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी वाराणसी सिटी से डेढ़ घंटे विलंब से चलेगी।

- 23 जनवरी को 15021 शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

तीन फरवरी को निरस्त रहेगी गोरखपुर-नौतनवा डेमू

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-नौतनवा रूट पर अंडरपास निर्माण के चलते तीन और 24 फरवरी को कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार तीन फरवरी को आनन्दनगर-लक्ष्मीपुर ब्लाक सेक्सन पर  स्थित समपार पर दोपहर 12.15 से शाम 04.15 बजे तक तथा गोंडा-बढऩी रेल खण्ड के सुभागपुर-गोंडा ब्लाक सेक्शन पर स्थित समपार पर दिन में 11.20 से 03.20  बजे तक यातायात ब्लाक लिया जाएगा। इसके अलावा 24 फरवरी को लक्ष्मीपुर-नौतनवा ब्लाक सेक्शन पर दिन में 11.50 से 03.50 बजे तक यातायात ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते ट्रेनों का संचलन  प्रभावित रहेगा।

निरस्त रहने वाली ट्रेन

- तीन फरवरी को 75014/75015 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी।

आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनें

- तीन फरवरी को चलने वाली 55141 गोरखपुर-नौतनवा सवारी गाड़ी आनन्दनगर में रुक जाएगी।

- तीन फरवरी को चलने वाली 55142 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी आनन्दनगर से चलेगी।

- 24 फरवरी को चलने वाली 55141 गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन लक्ष्मीपुर में रुक जाएगी।

- 24 फरवरी को चलने वाली 55142 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी लक्ष्मीपुर से चलेगी।

- 24 फरवरी को चलने वाली 75015 गोरखपुर-नौतनवा डेमू ट्रेन आनन्दनगर में रुक जाएगी।

- 24 फरवरी को चलने वाली 75016 नौतनवा-गोरखपुर डेमू ट्रेन आनन्दनगर से चलेगी।

- तीन फरवरी को 55031 नकहा जंगल-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर ट्रेन नकहा जंगल से 45 मिनट विलंब से चलेगी।

मनवर-संगम को हरी झंडी, आज से फिर चलेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने निरस्त (1418) मनवर-संगम एक्सप्रेस को फिर से चलाने को अनुमति दे दी है। 18 जनवरी से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर फिर से चलेगी। ट्रेन संचलन से प्रयागराज कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा छात्रों, अधिवक्ताओं और शिक्षकों को भी सहूलियत हो जाएगी। रेलवे ने ठंड और कोहरा को देखते हुए बस्ती से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेन मनवर-संगम एक्सप्रेस को 15 दिसंबर 2018 से 15 मार्च 2019 तक निरस्त कर दिया था। इस ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की परेशानी शुरू हो गई।  बस्ती से यही एक मात्र ट्रेन प्रयागराज जाती है। इसके संचलन पर रोक से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। रेलवे सलाहकार समित सदस्य के सुझाव और श्रद्धालुओं की समस्या देखते हुए पुन: ट्रेन चलाने का फैसला हुआ है। स्टेशन अधीक्षक विश्वंभर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेन 1.30 बजे से बस्ती से रवाना होगी। समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी