कन्‍या विवाह सहायत योजना के तहत कुशीनगर में 20 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम

उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत श्रम विभाग सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। 20 नवंबर को कुशीनगर में हो रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंडल के चारों जनपदों के लाभार्थी शामिल होंगे।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:29 PM (IST)
कन्‍या विवाह सहायत योजना के तहत कुशीनगर में 20 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
कन्‍या विवाह सहायत योजना के तहत कुशीनगर में 20 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत श्रम विभाग सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। 20 नवंबर को कुशीनगर में हो रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंडल के चारों जनपदों के लाभार्थी शामिल होंगे।

सामूहिक विवाह के दौरान दिए जाएंगे 65 हजार रुपये

यह जानकारी सहायक श्रमायुक्त केके यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के दौरान लाभार्थी को 65 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 31 अक्टूबर तक जिनके आवदेन पत्रों की जांच पूरी हो जाएगी। ऐसे पात्रों को साज-सज्जा व पोशाक के लिए दस हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

मंडल के चारों जिलों से लोग कर रहे आवेदन

श्रमायुक्‍त ने बताया कि मंडल के चारों जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज में इस योजना के लिए जो भी आवेदन-पत्र प्राप्त हो रहे हैं उनकी जांच श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा की जा रही। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवेदनकर्ता किसी अन्य विभाग की योजना से लाभान्वित न हुआ हो।

मंडल के किसी भी जनपद में जमा किए जा सकते हैं आवेदन

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए आवेदन जल्द ही मंडल के प्रत्येक जनपद के श्रम विभाग कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। ऐसे निर्माण श्रमिक जो सामूहिक विवाह के इ'छुक हैं वह अपना आवेदन-पत्र आवश्यक अभिलेखों के साथ मंडल के प्रत्येक जनपद स्थित श्रम कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।

श्रम विभाग के कार्यालय से ली जा सकती है जानकारी

इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला व तहसील के श्रम विभाग कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के तहत वही श्रमिक लाभान्वित होंगे जिनका पंजीकरण सौ दिन पूर्व हो चुका है।

अब तक हुए 1115 आवेदन

गोरखपुर: 334

महराजगंज: 541

कुशीनगर: 155

देवरिया: 85

chat bot
आपका साथी