भूमि विवाद में धारदार हथियार से काट दिया युवक का कान Gorakhpur News

देवरिया सदर कोतवाली के धनौती में भूमि विवाद में एक युवक का धारदार हथियार से कान काट कर अलग कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:30 AM (IST)
भूमि विवाद में धारदार हथियार से काट दिया युवक का कान   Gorakhpur News
धारदार हथियार से काट दिया युवक का कान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : देवरिया सदर कोतवाली के धनौती में भूमि विवाद में एक युवक का धारदार हथियार से कान काट कर अलग कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

भूमि विवाद में हुई मारपीट

गांव के गुड्डू यादव व पारस यादव के बीच में भूमि को लेकर विवाद है। सुबह पारस यादव भूमि पर दीवार निर्माण के लिए मिस्त्री लेकर पहुंच गए, जिसका गुड्डू व उनके परिवार के लोग विरोध करने लगे। इस बीच मारपीट शुरू हो गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने गुड्डू व उनके भाई हरिकेश की पिटाई की और हरिकेश का कान काटकर अलग कर दिया, जिससे हरिकेवल लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस ने पारस यादव, रामप्रवेश यादव, ओमप्रकाश यादव व राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजू सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बीयर की दुकान से लूट की कोशिश

लार क्षेत्र में बीयर की दुकान से कुछ मनबढ़ों ने लूटपाट की कोशिश की। हालांकि सेल्समैन के सख्ती के चलते बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। अवनीश सिंह की बीयर की दुकान राम-जानकी मार्ग पर है। सेल्समैन के रूप में कमलेश सिंहकाम करते हैं।

दुकान से हुई लूटपाट की कोशिश

रात को मनबढ़ पहुंचे और दुकान से लूटपाट की कोशिश करने लगे। सेल्समैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, सेल्समैन को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी बदमाशों ने दी है। आडियो वायरल हो गया है।

chat bot
आपका साथी