मंडलायुक्त ने कहा-गोरखपुर मंडल में नहीं होने पाएगी आक्सीजन की कमी Gorakhpur News

मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल के अस्पतालों में आक्सीजन की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि इस बात का आकलन भी कर लिया जाए कि एल साथ सभी बेडों पर आक्सीजन देने की स्थिति के कितने आक्सीजन की जरूरत पड़ेगी।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:30 PM (IST)
मंडलायुक्त ने कहा-गोरखपुर मंडल में नहीं होने पाएगी आक्सीजन की कमी Gorakhpur News
ये है आक्‍सीजन का फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए मंडल में आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन मेडिकल आक्सीजन की जरूरत का आकलन कर लिया जाए।

मंडलायुक्त ने यह बातें वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहीं। मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल के अस्पतालों में आक्सीजन की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि इस बात का आकलन भी कर लिया जाए कि एल साथ सभी बेडों पर आक्सीजन देने की स्थिति के कितने आक्सीजन की जरूरत पड़ेगी। मंडलायुक्त ने सीईओ गीडा को निर्देश दिया कि वह गीडा में आक्सीजन बनाने वाली फर्मों के साथ बैठक कर आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखें। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीज के अलावा अन्य कोई मरीज सीधे बीआरडी मेडिकल कालेज न जाए। मरीज जिलों कर मुख्य चिकित्साधिकारियों के माध्यम से ही बीआरडी मेडिकल कालेज भेजे जाएं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी गोरखपुर के . विजयेन्द्र पाण्डियन, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्राचार्य बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा गणेश कुमार, सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी, लिक्विड आक्सीजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी आइनेक्स के प्रतिनिधि, मोदी केमिकल्स के प्रवीण मोदी आदि उपस्थित रहे।

स्थापित हैं कोविड कमांड सेंटर

मंडलायुक्त ने बताया कि गोरखपुर सहित चारो जिलों में कोविड कमांड सेंटर स्थापित है। गोरखपुर के एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का नंबर 0551-2202205, 2201796, 2204196, 8765134842, देवरिया के एकीकृत कोविड कमानड सेंटर का नंबर 9450494933, 05568-220926, 222505, कुशीनगर के एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का नम्बर 05564240228, 9044943395 एवं महराजगंज के एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का नंबर 9454416312 है।

स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने शुक्रवार को जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों  चरगावा, शाहपुर एवं खोराबार का निरीक्षण कर वहां पर कोविड की जांच एवं टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। चरगांवा एवं खोराबार में कोविड सैम्पलिंग को देखते हुए चरगांवा में एक और एलटी तैनात करने का निर्देश दिया।

उन्होंने लोगों के खड़े होने के स्थान पर धूप से बचाव के लिए छाया की व्यवस्था करने को कहा।

chat bot
आपका साथी