चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हो रही महराजगंज पुलिस

पिछले वर्ष महराजगंज जिले में 95 चोरी की घटनाएं हुईं थीं जिसमें कुछ में मुकदमा भी दर्ज हुए लेकिन आज भी कइयों को पर्दाफाश का इंतजार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 02:09 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 02:09 AM (IST)
चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हो रही महराजगंज पुलिस
चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हो रही महराजगंज पुलिस

महराजगंज: बीते छह माह में साइबर अपराध व हत्या आदि मामलों में 10 से अधिक अधिक बदमाशों को जेल भेजने वाली महराजगंज पुलिस चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश करने में फिसड्डी साबित हो रही है। छेड़खानी व हत्या के मामलों में बदमाशों को पकड़ने में भले ही पुलिस खुद को तीसमारखां समझती हो, लेकिन चोरी के मामलों में पुलिस का रिकार्ड अच्छा नहीं है। पिछले कुछ समय से बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर शहर से लेकर देहात तक में दहशत मचा दी है। बीते दिनों एटीएम बदलने वाले गिरोह का मामला हो अथवा नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला।

पुलिस ने हर घटना के बदमाशों को जेल भेजा है। लेकिन जैसे ही बात चोरी की आती है तो यही पुलिस दोयम दर्जे की नजर आती है। इसके पीछे यह कारण है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है। पिछले वर्ष महराजगंज जिले में 95 चोरी की घटनाएं हुईं थीं, जिसमें कुछ में मुकदमा भी दर्ज हुए, लेकिन आज भी कइयों को पर्दाफाश का इंतजार है। पुलिस की पकड़ से दूर हैं थाने से फरार चोर

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर में दिसंबर 2020 में वालेट बैंक में 2.5 लाख रुपये चोरी मामले में नेपाल निवासी आरोपित को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था। अभी उसको न्यायालय चालान भेजने की तैयारी चल रही थी कि वह थाने के शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। पुलिस आजतक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। छह माह में चोरी की प्रमुख घटनाएं

- पांच जनवरी को परतावल में अंग्रेजी शराब की दुकान से छह लाख रुपये की शराब की चोरी।

- 22 जनवरी को सिसवा कस्बे के सन स्टार म्युचुअल निधि लिमिटेड के कार्यालय में लैपटाप समेत 89 हजार रुपये की चोरी।

- 19 फरवरी को निचलौल कस्टम कार्यालय के समीप विनोद गुप्ता के बर्तन की दुकान से चोरी।

- 20 फरवरी को निचलौल आबकारी निरीक्षक राकेश यादव के आवास से रुपयों समेत जेवरात की चोरी।

-15 मार्च को सिदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भागाटार में अंगद पुत्र रोगी के घर में मोबाइल एवं 22 हजार नकदी की चोरी।

-15 अप्रैल को सिदुरिया थाना के मिठौरा में शुभम जायसवाल की दुकान दो लाख नकदी समेत व कपड़ों की चोरी।

- 13 मई को कोठीभार थानाक्षेत्र के बेलवा घाट स्थित आनंद वर्मा के आभूषण की दुकान में नकब काटकर चोरी।

- 7 जून को निचलौल नगर पंचायत में बाइक की डिक्की तोड़कर 77 हजार रुपये की चोरी।

- 15 जून को सिदुरिया थाना क्षेत्र के बलुअहीं धुस चौराहे पर शैलेश के कपड़े की दुकान में नकदी और कपड़ों की चोरी।

- 18 मार्च की रात फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा दुबे चौराहे पर बृजेश अग्रहरी के गोदाम का ताला तोड़कर 170 बोरी गेहूं चोरी।

- एक अप्रैल को नौतनवा के मौलाना आजाद नगर वार्ड से मकान का ताला तोड़कर दो मोबाइल, लैपटाप, टीवी व 10 हजार नकदी चोरी।

-तीन अप्रैल को नौतनवा मालवीय नगर वार्ड निवासी विनोद पटवा के घर में घुसकर 85 हजार नकदी व लाखों रुपये के आभूषण चोरी।

- 28 मई को नौतनवा के जमुहराकला निवासर रमेश की दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी चोरी।

- 19 जून को नानक नगर वार्ड उर्मिला गोयल के किराए के मकान का ताला तोड़कर आभूषण समेत 15 हजार रुपये नकदी चोरी।

- 24 जून को मौलाना आजाद नगर स्थित राजकुमार के गोदाम का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी व 28 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी।

- 30 जून को नौतनवा के मधुबन नगर वार्ड स्थित एक ज्वेलरी शाप से आधा किलो चांदी व 40 हजार रुपये नकदी चोरी।

- 4 जुलाई को नौतनवा के सरोजनी नगर वार्ड निवासी दीवाकर मिश्रा के घर से पीतल, चांदी के बर्तन चोरी। चोरियों के पर्दाफाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुईं हैं। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात्रि गश्त को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश के साथ ही लंबित मामलों में प्रगति रिपोर्ट तलब की गई है। जल्द ही मामलों का पर्दाफाश किया जाएगा।

-प्रदीप गुप्ता, एसपी, महराजगंज

chat bot
आपका साथी