कल से खुलेगा कुशीनगर का महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर

कुशीनगर में दो माह बाद गूंजेगा बुद्धम शरणम गछामि का मंत्र होगी भगवान बुद्ध की पूजा आम जन कर सकेंगे बुद्ध प्रतिमा का दर्शन सरकार के निर्देश पर मंदिर व प्राचीन स्मारकों को 16 अप्रैल को बंद किया गया था मंदिर को खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:00 AM (IST)
कल से खुलेगा कुशीनगर का महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर
कल से खुलेगा कुशीनगर का महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर

कुशीनगर: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (भापुस) से संचालित अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर व अन्य केंद्रीय स्मारक 16 जून से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भापुस के निदेशक (स्मारक) एनके पाठक के आदेश से 16 अप्रैल से ही महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर, माथाकुंवर बुद्ध मंदिर व फाजिलनगर सहित अन्य सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद थे। कोविड-19 के संक्रमण में आई कमी को देखते हुए निदेशक ने भापुस के समस्त केंद्रीय स्मारकों के खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। भापुस कुशीनगर के संरक्षण सहायक शादाब खान ने बताया कि निदेशक के 14 जून के आदेश के क्रम में महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर सहित अन्य केंद्रीय संरक्षित स्मारक 16 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे।

अद्वितीय राय बने बिहार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

कप्तानगंज निवासी अद्वितीय राय ने बिहार पीसीएस परीक्षा में 33वां रैंक हासिल किया है। उनका चयन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है।

अद्वितीय राय के पिता राय अभय कुमार शर्मा पेशे से शिक्षक व मां कल्पना राय गृहिर्णी हैं। उनके दादा विमलेश्वर राय डिस्टलरी कप्तानगंज में चिकित्सक थे। अद्वितीय ने स्थानीय स्तर पर 10वीं तक की पढ़ाई की। इंटरमीडिएट और स्नातक की पढ़ाई प्रयागराज से किए। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उनकी बड़ी बहन ज्योति राय डिप्टी कलेक्टर हैं।

दो घरों को रोशन करती हैं बेटियां: देवीशरण

कसया नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित डीडी मंत्रा एवं संगीत विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 21 कन्याओं को अंगवस्त्र, मास्क व सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रवक्ता एवं साहित्यकार देवीशरण त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म में कन्याएं पूजनीय हैं, यह दो घरों को रोशन करती हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी को इनका सम्मान करना चाहिए। अजय पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन से उत्साहवर्धन होता है। हमेशा एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, यही सच्ची मानवता है। व्यापार मंडल के महामंत्री राजन जायसवाल ने संस्था को हर संभव मदद दिलाने की बात कही। संचालन निदेशक कृष्णानंद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। संतोष कुशवाहा, राघवेंद्र पांडेय, अमूल्य वर्मा, रवि सोनकर, अर्चना चौधरी, गीता, मीना, सरिता, पिकी, रोशनी, चंदनी, ज्योति, काजल, मनीषा, अनामिका आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी