प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया जागरूक

खेसरहा ब्लाक सभागार में सोमवार को सोशल आडिट जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को सोशल आडिट के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:15 AM (IST)
प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया जागरूक
प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया जागरूक

सिद्धार्थनगर : खेसरहा ब्लाक सभागार में सोमवार को सोशल आडिट जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को सोशल आडिट के बारे में जानकारी दी गई। ब्लाक समन्वयक रजनीश मिश्रा ने कहा कि मनरेगा गाइडलाइन की धारा 17 में सोशल आडिट का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वर्ष में दो बार सोशल आडिट किया जाएगा।

सोशल आडिट से पूर्व ग्राम पंचायतों में इसका वृहद प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए । एक ग्राम पंचायत की आडिट प्रक्रिया तीन दिन में पूरी की जाएगी। पहले दिन अभिलेखों का एमआईएस रिपोर्ट से सत्यापन। दूसरे दिन श्रमिकों से डोर टू डोर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करना। तथा तीसरे दिन ग्राम सभा की बैठक का आयोजन एवं शिकायतों का निस्तारण किया जाना है। सभी ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव अपने अपने ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा सोशल आडिट में आई आपत्तियों का त्वरित निस्तारण कराएं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव महमूद अली, राजदेव मिश्र, ग्राम प्रधान गणेश राय, संगम तिवारी, आशुतोष पांडे, विकास तिवारी , अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे। गांव में विकास के लिए प्रशिक्षित हुए प्रधान

सिद्धार्थनगर : नौगढ़ ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षिण शिविर आयोजित हुआ। 52 प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। नियम व कानून की जानकारी दी। विकास कार्य का प्रस्ताव बनाने की विधि बताई गई।

प्रशिक्षक सिद्धार्थ गौतम कहा कि ग्राम पंचायत में खुली बैठक आयोजित कर गांव में होने वाले विकास कार्यो के बारे में चर्चा करने के बाद कार्ययोजना तैयार करें। गांव में युवाओं को केंद्र में रखते हुए कौशल विकास योजना में इनके हुनर को आगे लाने का काम किया जाए। दक्षता प्रमाण पत्र के सहारे यह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर सकेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। एडीओ पंचायत आशुतोष मिश्रा, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ चंद्रजीत यादव, रामनरेश यादव, धर्मराज यादव, अमजद अली, मोहम्मद अरशद, चंद्रपाल यादव, मुनिराम, महेंद्र कुमार, विजय कुमार, बुद्धिसागर चौरसिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी