कोरोना से डरने में नुकसान, बचाव के उपाय से बीमारी से बचाव संभव Gorakhpur News

कोरोना से डरकर रहने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। बचाव के उपाय अपनाने से ही बीमारी से बचाव संभव है। सभी को शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना चाहिए। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आहार भी लिया जाना चाहिए।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:30 PM (IST)
कोरोना से डरने में नुकसान, बचाव के उपाय से बीमारी से बचाव संभव Gorakhpur News
कबीर चौरा मगहर के महंत विचार दास। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन : कोरोना से डरकर रहने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। बचाव के उपाय अपनाने से ही बीमारी से बचाव संभव है। सभी को शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना चाहिए। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आहार भी लिया जाना चाहिए। कोरोना भगाने के लिए डर नहीं बल्कि सक्रियता की जरूरत है। कोरोना को लेकर एक बार फिर से संतकबीरनगर जिले में डर का माहौल बनने लगा है। इस दौर में जानकारों ने जागरण के साथ अपने विचार साझा किया।

टीका लगवाएं, कोविड-19 के प्रोटोकाल का करें पालन : डा. झा

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने कहा कि कोरोना को लेकर हायतौबा मचाने की आवश्कता कदापि नहीं है। हम खुद चेत लें तो काफी हद तक इससे बचा जा सकता है। दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के नारे को लंबे समय से दोहराया जा रहा है। अब तो टीका भी लगने लगा है। जहां भी रहें वहां खुद को भीड़ से अलग रखें। सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धुलें। कोरोना का संक्रमण नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 96 फीसद से अधिक है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना होगा। इसके लिए संतरा, नींबू, कीवी समेत फल और सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए।

मन में कीजिए भगवान का स्मरण: विचारदास

कबीर चौरा मगहर के महंत विचार दास ने कहा कि महामारी के दौर में मठ मंदिरों पर जाने के बजाय सभी को अपने घर और मन के मंदिर में भगवान का पूजा करना चाहिए। परमात्मा सब कुछ जानता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए एहतियात ही सबसे अच्छा विकल्प है। डरने से कहीं कुछ न हुआ है न होगा। उन्होंने सभी को खान-पान पर ध्यान देने के साथ ही भीड़ से अलग रहने की अपील की।

chat bot
आपका साथी