AIIMS Gorakhpur News: लंबा इंतजार हुआ खत्‍म, एम्स में शुरू हुआ अस्पताल, भर्ती होंगे मरीज

AIIMS Gorakhpur News एम्स में लंबी प्रतीक्षा के बाद आज से आंतरिक रोगी विभाग (आइपीडी) व आपरेशन थियेटर (ओटी) शुरू हो जाएगा। आयुष विंग में 15 बेड का अस्पताल व ओटी तैयार कर दिया गया है। शुभारंभ कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर सुबह 11 बजे पूजन-अर्चन के साथ करेंगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:51 AM (IST)
AIIMS Gorakhpur News: लंबा इंतजार हुआ खत्‍म, एम्स में शुरू हुआ अस्पताल, भर्ती होंगे मरीज
एम्स में आज से भर्ती किए जाएंगे मरीज। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लंबी प्रतीक्षा के बाद आज से आंतरिक रोगी विभाग (आइपीडी) व आपरेशन थियेटर (ओटी) शुरू हो जाएगा। आयुष विंग में 15 बेड का अस्पताल व ओटी तैयार कर दिया गया है। इसका शुभारंभ कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर सुबह 11 बजे पूजन-अर्चन के साथ करेंगी।

चिकित्‍सा के सभी संसाधन मौजूद हैं एम्‍स के पास

एम्स के पास चिकित्सा के लगभग सभी संसाधन मौजूद हैं। पर्याप्त संख्या में डाक्टर, वेंटिलेटर व आक्सीजन सिलेंडर भी हैं। 15 वेंटिलेटर पीएम केयर फंड से मिले हैं। 15 वेंटिलेटर एम्स के पास पहले से थे। आक्सीजन प्लांट भी लग चुका है, लेकिन मशीन नहीं आई है, इसलिए अभी मरीजों को सिलेंडर से ही आक्सीजन दी जाएगी। मीडिया प्रभारी डा.शशांक शेखर ने बताया कि अभी अस्पताल में जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, मेडिसिन के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा।

डाक्टर व स्टाफ नर्स तैनात

अस्पताल शुरू होने से पहले जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक व मेडिसिन के डाक्टर तैनात कर दिए गए हैं। 15 स्टाफ नर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। 24 घंटे मरीजों की निगरानी की जाएगी।

अभी नहीं शुरू होगी इमरजेंसी

एम्स में अस्पताल तो खुल जाएगा, लेकिन इमरजेंसी सेवा अभी शुरू नहीं होगी। केवल ओपीडी में आए मरीजों में जिन्हें भर्ती या आपरेशन करने की जरूरत डाक्टर समझेंगे, उन्हें भर्ती कर इलाज किया जाएगा। ओपीडी के बाद पहुंचे मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।

15 बेड का अस्‍पताल खुलने से मरीजों को मिलेगी राहत

एम्स की कार्यकारी निदेशक डा.सुरेखा किशोर ने कहा कि 15 बेड का अस्पताल खुल जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अब एम्स में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सकेगा। वही मरीज भर्ती किए जाएंगे, जिन्हें ओपीडी से अस्पताल भेजा जाएगा। इमरजेंसी वाले मरीजों को भर्ती करने की सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है। धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके बाद इमरजेंसी भी शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी