लंबी गाड़ी खत्म करेगी कन्फर्म टिकट की मारामारी, एनईआर दो दर्जन ट्रेनों में लगाए गए 40 अतिरिक्त स्थाई कोच

गोरखपुर से दिल्ली मुंबई चेन्नई यशवंतपुर सिकंदराबाद जाने और वापस आने वाले प्रवासियों को आसानी से ट्रेनों के कन्फर्म टिकट मिल जाएंगे। रेलवे ने 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अति आधुनिक लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) व परंपरागत के स्थाई 40 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:31 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:31 AM (IST)
लंबी गाड़ी खत्म करेगी कन्फर्म टिकट की मारामारी, एनईआर दो दर्जन ट्रेनों में लगाए गए 40 अतिरिक्त स्थाई कोच
एनईआर की 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में 40 अतिरिक्त कोच लगाया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। त्योहारों के अलावा एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 48 ट्रेनों के रद होने के बाद भी पूर्वांचल, बिहार और नेपाल के लोगों को अब कन्फर्म टिकट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, यशवंतपुर, सिकंदराबाद जाने और वापस आने वाले प्रवासियों को आसानी से ट्रेनों के कन्फर्म टिकट मिल जाएंगे। लोगों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अति आधुनिक लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) व परंपरागत के स्थाई 40 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद की गई 48 ट्रेनों के मद्देनजर उठाया कदम

जानकारों के अनुसार जिन ट्रेनों में कोचों की संख्या कम है और टिकटों की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। उन ट्रेनों की लंबाई स्थाई कोच लगाकर बढ़ाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अधिकतम 22 कोच लगाने का प्रावधान है। विशेष परिस्थिति में एक से दो कोच बढ़ाए जा सकते हैं। दर, स्थिति सामान्य होने के बाद रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। साथ ही लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के टिकट की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। दशहरा-दीपावली में तो गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) की स्थिति हो गई। त्योहार बाद गोरखपुर से विभिन्न शहरों में जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन की यह पहल प्रवासियों को राहत प्रदान करेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे स्थाई कोच

05022/05021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर स्पेशल में छह दिसंबर से एसी थर्ड के एक-एक कोच।

05029/05030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर स्पेशल में दो दिसंबर से एसी थर्ड के एक-एक कोच।

05015/05016 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल में छह दिसंबर से एसी थर्ड के एक-एक कोच।

05023/05024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल में सात दिसंबर से एसी थर्ड के एक-एक कोच।

02597/02598 गोरखपुर-सीएसटीएम-गोरखपुर स्पेशल में दो दिसंबर से साधारण श्रेणी के तीन-तीन कोच।

02529/02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ स्पेशल में 29 अक्टूबर से साधारण द्वितीय श्रेणी के एक, द्वितीय श्रेणी चेयरकार तथा एसी थर्ड के दो-दो कोच।

05069/05070 ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल में 28 अक्टूबर से साधारण द्वितीय श्रेणी के एक-एक तथा द्वितीय श्रेणी चेयरकार व एसी थर्ड के दो-दो कोच।

05139/05140 मऊ-आनन्द विहार-मऊ स्पेशल में दो दिसंबर से एसी थर्ड के एक-एक कोच।

05159/05160 छपरा-दुर्ग-छपरा स्पेशल में 28 नवंबर से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच।

05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा स्पेशल में एक दिसंबर से साधारण द्वितीय श्रेणी के एक-एक तथा शयनयान श्रेणी के दो-दो कोच।

05115/05116 छपरा-दिल्ली-छपरा स्पेशल में चार दिसंबर से साधारण द्वितीय श्रेणी के एक-एक व शयनयान श्रेणी के दो-दो कोच।

05113/05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी स्पेशल में 27 अक्टूबर से साधारण द्वितीय श्रेणी के एक-एक और शयनयान श्रेणी के दो-दो कोच।

05053/05054 लखनऊ-छपरा-लखनऊ स्पेशल में 27 अक्टूबर से एसी थर्ड के दो-दो कोच।

05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल में 28 अक्टूबर से एसी थर्ड के दो-दाे कोच।

यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे में 14 जोड़ी ट्रेन की 18 रेक में 40 कोच स्थाई रूप से बढ़ाए जाएंगे। इससे अधिक से अधिक लोग यात्रा कर सकेंगे। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे।

chat bot
आपका साथी