सिर्फ छह फीसद ब्याज पर पाएंगे 20 लाख तक का कर्ज

अल्पसंख्यक लाभार्थियों को पांच साल में 20 तिमाही किस्तों में जमा करना होगा कर्ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:30 AM (IST)
सिर्फ छह फीसद ब्याज पर पाएंगे 20 लाख तक का कर्ज
सिर्फ छह फीसद ब्याज पर पाएंगे 20 लाख तक का कर्ज

संतकबीर नगर: कोरोना संकट काल में अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब तबके के लोगों को रोजगार के लिए सस्ते ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा। इसे ये पांच साल में जमा कर सकेंगे। इसके लिए शासन से इस जिले को लक्ष्य आवंटित हो गया है। मानक व शर्ताें पर खरा उतरने वाले लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की टर्म लोन योजना के तहत चालू वित्तीय सत्र 2021-22 में मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी व जैन आदि अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार के लिए एक लाख से 20 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। कर्ज का 10 फीसद लाभार्थी को अंशदान के रूप में जमा करना होगा। जबकि शेष 90 फीसद राशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग-लखनऊ से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाएगा। इस पर सिर्फ छह फीसद ब्याज देना होगा। चयनित लाभार्थी पांच साल में 20 तिमाही किस्त में कर्ज का पैसा जमा कर सकेंगे। देर से कर्ज का पैसा जमा करने पर संबंधित लाभार्थी को दंड स्वरूप दो फीसद अतिरिक्त ब्याज देना होगा। इस जनपद में 40 लोगों को इस योजना के लिए चयनित किया जाएगा। इन मानकों पर खरा उतरने वालों को मिलेगा फायदा

ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार और शहरी क्षेत्र में रहने वाले 18 साल से ऊपर 1.20 लाख रुपये सालाना आय वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आवेदन कर सकेंगे। इनको छह फीसद पर 20 लाख रुपये का कर्ज मिलेगा। तहसीलदार से जारी आय प्रमाण पत्र लगाना होगा। वहीं जो लोग पूर्व में टर्म लोन योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, वह इसके लिए पात्र नहीं होंगे। आठ लाख से कम सालाना आय वालों को आठ फीसद पर कर्ज

अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे बेरोजगार व्यक्ति जिनके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है, उन्हें छह की जगह आठ फीसद ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए 31 जुलाई 2021 तक आवेदकों को आवेदन विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करना होगा। यह शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। कोरोना संकट काल में अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक और युवतियां सस्ता कर्ज प्राप्त करके कारोबार शुरू कर सकते हैं।

तन्मय पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

chat bot
आपका साथी