Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुपर में कोरोना से पांच की मौत, 164 में मिला संक्रमण

Live Gorakhpur weather update 28 September 2020 कोरोना वायरस के संक्रमण से गोरखपुर में एक दिन में पांच मरीजों की मौत हुई है। जबकि 164 में संक्रमण पाया गया है। सिर्फ गोरखपुर में 15277 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:31 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुपर में कोरोना से पांच की मौत, 164 में मिला संक्रमण
गोरखपुर में एक दिन में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। जनपद में पांच संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 836 निगेटिव व 164 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 100 व शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक  33 मरीज हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 15277 हो गई है। 246 की मौत हो चुकी है। 13542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1489 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

देवरिया में कोरोना के 48 नए केस, अब तक 5649 संक्रमित

देवरिया जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि संक्रमितों की सेहत काफी तेजी से सुधर भी रही है। ऐसे में सक्रिय केस की संख्या घटती जा रही है। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई जांच रिपोर्ट में 48 पॉजिटिव व 235 लोग निगेटिव पाए गए। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 5649 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 5213 है। अभी तक कोरोना की चपेट में आने से 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या 365 है।

कुशीनगर में एक की मौत, 73 संक्रमित

कुशीनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में कुल 73 नए पॉजिटिव पाए गए हैं, और 67 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से 2104 नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 2051 निगेटिव व 53 नए पॉजिटिव मिले। एक मरीज की मौत हुई है।

महराजगंज में भी कोरोना एक की मौत, 13 मिले पॉजिटिव

महराजगंज कोरोना संक्रमण से सोमवार को बरगदवा थाना क्षेत्र के बरगदवा खास निवासी 70 वर्षीय वजूद अंसारी की मौत हो गई। वे एक सप्ताह पूर्व संक्रमित होने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती थे। कोरोना रिपोर्ट में 706 निगेटिव तो 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 13 लोग पॉजिटिव मिले। स्वस्थ होने पर तीन को डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4998 हो गई है। अब तक 71 की मौत हो चुकी है। 4123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 805 है।

बस्‍ती में कोरोना के 13 नए मिले

बस्ती में सोमवार को एक तरफ 27 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे तो दूसरी तरफ बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी की गई 1830 की जांच रिपोर्ट में 1817 निगेटिव जबकि 13 नए पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3483 हो गई है। अब तक 3066 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 70 है।

सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्यकर्मी समेत 17 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से 1236 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 1219 निगेटिव व 17 संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव में पीएचसी नौगढ़ में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। 36 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। संक्रमितों की संख्या 3065 हो गई है। 266 सक्रिय केस हैं। 31 की मौत हो गई है। 1906 के रिपोर्ट आने का इंतजार है।

संतकबीर नगर में डाक्टर समेत 10 कोरोना पॉजिटिव

संत कबीरनगर : एक डाक्टर समेत 10 नये लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे अधिक यानी 17 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या से जनपद के लोग कोरोना के प्रति भयभीत हैं।

chat bot
आपका साथी