Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 81 में मिला संक्रमण

Live Coronavirus Gorakhpur Updates 5 August 2020 संतकबीर नगर में बुधवार को कोरोना वायरस के 40 नए मरीज मिले।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:48 AM (IST)
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 81 में मिला संक्रमण
Highlights Coronavirus Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना से चार की मौत, 81 में मिला संक्रमण

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कोरोना के चार संक्रमितों की मौत हो गई। बुधवार को कोरोना  संक्रमण के कुल 327 नमूनों की जांच हुई। 246 निगेटिव व 81 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 47 शहर के हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2795 हो गई है। 64 की मौत हो चुकी है। 977 स्वस्थ होकर घर गए। 1283 का इलाज चल रहा है। 471 मरीज होम आइसोलेशन से मुक्त हो गए। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। राजेंद्र नगर पश्चिम निवासी 80 वर्षीय श्याम बिहारी 29 जुलाई, बिहार के गोपालगंज के मिश्रौलिया गांव निवासी 44 वर्षीय कुंती देवी व 52 वर्षीय वीरेंद्र कुमार 30 जुलाई को बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज व विष्णुपुरम के 50 वर्षीय समीउल्ला तीन अगस्त को राम मनोहर लोहिया, लखनऊ में भर्ती हुए थे। इन्हें क्रमश: किडनी, बीपी-शुगर, सांस व हाइपर टेंशन की बीमारी थी। बुधवार को उनकी मौत हो गई।

देवरिया में स्वास्थ्यकर्मी और सिपाही समेत 47  कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1524 संक्रमित

देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इन दिनों स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी सर्वाधिक पॉजिटिव निकल रहे हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में कुल 47 लोग पॉजिटिव निकले। जिसमें दो स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। सीएचसी सलेमपुर के स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 48 घंटे के लिए उसे सील कर दिया गया है। जबकि सीएमओ कार्यालय में भी कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के चलते दो दिनों के लिए बंद किया गया है। सीएमओ कार्यालय बंद होने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1524 हो गई है।

कुशीनगर में दो पुलिस कर्मी समेत 51 पाॅजिटिव, संक्रमितों की संख्‍या 979 हुई

कुशीनगर से भेजे गए नमूनों में बुधवार को 547 की रिपोर्ट मिली, इसमें 496 निगेटिव व दो पुलिस कर्मी समेत 51 पाॅजिटिव हैं। इस तरह से जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 979 हो गई है। अब तक कुल 210 गांवों को हाट स्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि सूची तैयार कर संबंधित तहसीलों को भेजी जा रही है। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है।

महराजगंज में 12 पुलिस कर्मी सहित 61 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 974 संक्रमित

महराजगंज जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में एक तरफ जहां लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं चिकित्सकों की सतत देखरेख से मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर के स्वास्थ्य कर्मी तथा बृजमनगंज, पुरंदरपुर, पनियरा, निचलौल, कोठीभार, ठूठीबारी और पुलिस लाइन के कुल 12 पुलिस कर्मी सहित 61  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 32 मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है। इस प्रकार जिले में कुल 974 मरीज पाए गए हैं। इसमें अब तक नौ की मौत हो चुकी है। 478 के स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 487 हो गई है।

बस्‍ती में कोरोना के 25 नए केस, संक्रमितों की संख्‍या 1055 हुई

बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन तथा एंटीजेन टेस्ट किट से व केजीएमयू व बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 2411 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इसमें 2386 निगेटिव जबकि एक साल की बच्ची समेत 25 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1055 पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या 32 है।

सिद्धार्थनगर में कोरोना से एक की मौत, 41 नए मरीज, अब तक 931 संक्रमित

सिद्धार्थनगर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग लापरवाह हैं और शासन-प्रशासन उदासीन। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई, वह एक सपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है। दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 41 अन्य लोग संक्रमित मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता सहित तीन कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, जिससे कार्यालय सील कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव में स्वास्थ्य, पुलिस व विद्युत कर्मी भी शामिल हैं। अब तक जिले में कुल 931 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संत कबीरनगर में पांच पुलिस कर्मियों समेत 40 नये पाॅजिटिव मरीज मिले

संत कबीरनगर में बुधवार को 840 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 800 निगेटिव और पांच पुलिस कर्मी समेत 40 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले। इस दिन 25 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,168 हो गई है। 

पुलिस लाइन-खलीलाबाद के दो, कोतवाली खलीलाबाद, दुधारा व महुली थाने के एक-एक कुल पांच पुलिस कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस जनपद में सर्वाधिक खलीलाबाद ब्लाक में 11, मेंहदावल ब्लाक में 10, बघौली ब्लाक में सात, सेमरियावां व नाथनगर ब्लाक में पांच-पांच तथा पौली व सांथा ब्लाक में एक-एक कुल 40 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस दिन 25 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।

अब तक 29,438 स्वाब के सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 24,830 निगेटिव और 1,168 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक दस लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 762 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 396 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी