Coronavirus Gorakhpur News Updates: गोरखपुर में कोरोना से 15वीं मौत, शहर के 19 लोगों सहित 26 में मिला संक्रमण

Live Coronavirus Gorakhpur News Updates 8 july 2020 गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की कोरोना वायरस से संबंधित खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 02:27 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:25 PM (IST)
Coronavirus Gorakhpur News Updates: गोरखपुर में कोरोना से 15वीं मौत, शहर के 19 लोगों सहित 26 में मिला संक्रमण
Coronavirus Gorakhpur News Updates: गोरखपुर में कोरोना से 15वीं मौत, शहर के 19 लोगों सहित 26 में मिला संक्रमण

गोरखपुर, जेएनएन। Live Coronavirus Gorakhpur News Updates 8 july 2020: खजांची चौक निवासी 35 वर्षीय भाजपा नेता की बुधवार को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बाद में उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 261 नमूनों की जांच हुई। 236 निगेटिव व 25 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 18 लोग शहर के हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 511 हो गई है। इनमें से 331 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब कोरोना से मौतों की संख्या 15 हो गई। 165 का इलाज चल रहा है।

प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि खजांची चौक निवासी भाजपा नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका शव कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत स्वजनों को सौंप दिया गया। ट्रांसपाेर्ट नगर के 70 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में आए थे। मियां बाजार के 65, 30 व 36 वर्षीय व्यक्ति बाहर से आए हैं। गीताप्रेस राेड के 37 वर्षीय, रेलवे अस्पताल के 56 वर्षीय, उत्तरी जटेपुर के 53 वर्षीय, गोरखनाथ के 22 वर्षीय, पादरी बाजार के स्नेहालय के 40 वर्षीय कर्मचारी, जीडीए के 40 वर्षीय कर्मचारी, स्टार हास्पीटल में भर्ती 48 वर्षीय पुरुष व 31 वर्षीय महिला, बीआरडी के 78 वर्षीय, तिवारीपुर के पिपरापुर निवासी 40 वर्षीय, छोटे काजीपुर के 61 वर्षीय, सूर्यकुंड के 30 वर्षीय व्यक्ति, लालडिग्गी निवासी 22 वर्षीय युवती व राजघाट निवासी 52 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
चरगांवा के मोहरीपुर निवासी 22 वर्षीय युवक, खोराबार के अजवनिया निवासी 54 वर्षीय शिक्षक व 21 वर्षीय युवक संक्रमित के संपर्क में आए थे। शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़़गो में तैनात हैं। इस बीच वह स्कूल भी गए थे। उनके संक्रमित पाए जाने पर विद्यालय सैनिटाइज कराने के बाद दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। खोराबार के बड़गो निवासी 30 वर्षीय महिला, उरुवा के पछहुआ निवासी 58 वर्षीय महिला व बेलासपुर निवासी 33 वर्षीय तथा सहजनवां निवासी  44 वर्षीय व्यक्ति में भी संक्रमण मिला है। 
 
बच्चों की होगी जांच
पादरी बाजार स्थित स्नेहालय में लावारिस बच्चों का भरण-पोषण किया जाता है। उनके बीच का एक कर्मचारी पॉजिटिव आने से वहां हड़कंप मच गया है। वहां के सभी बच्चों की कोरोना जांच कराई जाएगी। साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़गो में एक शिक्षक के पॉजिटिव आने से वहां भी बच्चों की जांच कराई जाएगी। 
 
संक्रमितों के इलाके सील
शहर के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें सील कर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल सहित पूरा प्रशासनिक अमला व पुलिस बल रिपोर्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया। 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर की परिधि क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
 
हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की होगी जांच
सील इलाकों में संक्रमितों के पूरे परिवार की कोराना जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क वालों की तलाश की जा रही है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बाहर के भी एक-एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच होगी, लक्षण दिखने पर उनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य टीम मौके पर गई थी। संपर्क वालों की सूची बनाई जा रही है।

देवरिया में CO समेत पांच संक्रमित, सील हुआ तहसील परिसर ; संत कबीरनगर में 17 नए केस

देवरिया जिले में कोरोना मरीजों की पांच जांच रिपार्ट बुधवार की सुबह आई। जिसमे सीओ रुदपुर, उनका गनर व आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सीओ का आवास रुद्रपुर तहसील परिसर के अंदर होने के कारण परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है इसके साथ ही रुद्रपुर तहसील परिसर को सील कर दिया गया है। अब वहां किसी बाहरी का प्रवेश पूरी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि आज पांच कोरोना पॉज़िटिव आये हैं। जिसमे एक सीओ, सिपाही व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। पॉज़िटिव लोगो की केस हिस्ट्री ली जा रही है। सभी को कोविड अस्पताल सेंट्रल एकेडमी में भर्ती किया जा रहा है।

संत कबीरनगर में मिले 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

बुधवार को 1117 स्वाब के सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 1100 निगेटिव वहीं 17 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं इस दिन 13 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 305 हो गई है। बढ़ती संख्या से जनपद के लोगों में कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है। जनपद में सर्वाधिक बघौली ब्लाक में 14, नाथनगर, बेलहरकलां व खलीलाबाद ब्लाक में एक-एक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना वार्ड में भर्ती रहे 13 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब तक 11,762 स्वाब के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 9,981 निगेटिव और 305 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना वार्ड में भर्ती रहे 221 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं 77 पाॅजिटिव मरीजों का कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

छह और पाॅजिटिव मिले, संख्या 198 पहुंची

कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल काॅलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में बुधवार की सुबह 11 बजे छह की रिपोर्ट मिली, जिसमें सभी पाॅजिटिव हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या198 हो गई है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमितों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर स्वास्थ विभाग की टीम भेजी जा रही है। कहा कि अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 114 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

बस्ती में सीएमओ कार्यालय में तैनात डाटा मैनेजर की बेटी व एएनएम टीसी का चौकीदार कारोना पाॅजिटिव

बस्ती जिले में बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में सीएमओ दफ्तर में तैनात डाटा मैनेजर की बेटी भी चार साल और एएनएम टीसी के चौकीदार (45) की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 382 पहुंच गई है। दोनों संक्रमितों को ओपेक चिकित्सालय भेजा गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 है। अब 325 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। संक्रमितों की पुष्टि होते ही खलबली मच गई। सक्रिय मरीजों की संख्या 39 है। मंगलवार को डाटा मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी पत्नी, बेटा व बेटी का सैंपल लिया गया था। पत्नी व बेटे की रिपोर्ट निगेटिव जबकि बेटी पाॅजिटिव है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन इसके बाद सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कंट्रोल रूम का निरीक्षण किए। उन्होंने कहा कि एहतियात के साथ कर्मचारी काम करें। सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी को आवश्यक निर्देश दिए।

सिद्धार्थनगर में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव

बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 401 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव हैं। 400 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 12 लोग स्वस्थ होकर घर गए।खेसरहा ब्लाक के नसीरगंज गांव निवासी 65 वर्षीय महिला संक्रमित के सम्पर्क में आने पर पॉजिटिव मिली है। यह जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 285 हो गई है। अब तक कुल 231 लोग ठीक हो चुके हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक जिले के 10 हजार आठ सौ 70 लोगों की जांच हुई है। 

chat bot
आपका साथी