Highlights Coronavirus Gorakhpur News : गोरखपुर में कोरोना के एक साथ 84 मरीज मिले, अब तक 632 संक्रमित

Live Coronavirus Gorakhpur News Updates 11 July 2020 गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना के बढते मरीजों के बारे में तुरंत जानकारी के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:22 PM (IST)
Highlights Coronavirus Gorakhpur News : गोरखपुर में कोरोना के एक साथ 84 मरीज मिले, अब तक 632 संक्रमित
Highlights Coronavirus Gorakhpur News : गोरखपुर में कोरोना के एक साथ 84 मरीज मिले, अब तक 632 संक्रमित

 गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर जिले में पहली बार एक साथ 84 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें शहर के 59 और ग्रामीण क्षेत्र में 25 मरीज शामिल हैं। गौरतलब यह है कि इन मरीजों में 90 प्रतिशत युवा है। आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक, कमिश्नर के पीए की पत्नी और बेटी भी संक्रमितों में शामिल है। पुलिस लाइन में एक साथ 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के मुताबिक तारामंडल, पुलिस लाइंस, बशारतपुर, हुंमायुपुर, रामजानकी नगर, शाहपुर, रहमतनगर, हनुमान चैक, बसंतपुर, जटेपुर, मियां बाजार और ग्रामीण क्षेत्र की बात करें सहजनवां, पिपरौली, गोला में मरीज मिले हैं। इसी के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 632हो गई है। इनमें से अब तक 17 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों से मिलने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी की जांच कराई जाएगी।

महराजगंज में शिक्षक परिवार के पांच सदस्यों समेत 10 लोग कोरोना की चपेट में, संक्रमितों की संख्‍या 264 हुई

महराजगंज जिले में बृजमनगंज विकास खंड के सौरहा प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक के कोरोना होने के बाद उसके परिवार के पांच सदस्यों समेत जिले में 10 लोग और कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें बृजमनगंज के पांच, फरेंदा के तीन, घुघली व लक्ष्मीपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 264 हो गई है। इसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 160 मरीज के स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 101 हो गई है। शिक्षक की ड्यूटी कोरोना को लेकर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर पर लगाई गई थी। शिक्षक 20 जून को अपनी ड्यूटी अवधि समाप्त करने के बाद होम क्वारंटाइन थे। तीन जुलाई को जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट छह जुलाई को पाजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। शिक्षक को पुरैना कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उधर शाहाबाद में रहने वाले उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई, तो माता, पत्नी, भाई और दोनों भाभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 

देवरिया में 25 और कोरोना की चपेट में, अब तक 375 संक्रमित

देवरिया जिले में कोरोना मरीजों की जांच रिपार्ट में शनिवार को 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर अब 375 हो गई है। पॉज़िटिव में रुद्रपुर के नायब तहसीलदार, दो तहसील कर्मी, डीपीआरओ कार्यालय के दो लिपिक, सीएचसी सलेमपुर के फार्मासिस्ट शामिल है। सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि 25 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। सभी को ट्रेस करने के साथ ही जहाँ भी कोरोना पॉज़िटिव मिले है वहाँ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

कुशीनगर में नौ लोग कोरोना की चपेट में, संख्या 227 हुुुई

कुशीनगर से भेजे गए नमूनों में शनिवार की सुबह मिली नौ जांच रिपोर्ट में सभी पाॅजिटिव हैं। इसमें एक पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी शामिल है। इस तरह से जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 227 हो गई है। सीएमओ डॉक्टर एनपी गुप्त ने बताया कि सभी के बारे में जानकारी एकत्रित कर गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है। संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि अब तक पाँच की लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 118  लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। 

संतकबीर नगर में फिर 25 लोग कोरोना की चपेट में, अब तक 367 संक्रमित  

संतकबीर नगर में शनिवार को 275 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 250 निगेटिव रहीं, वहीं 25 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस तरह जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 367 हो गई है। बढ़ती संख्या से जनपद के लोगों में कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है। जनपद में सर्वाधिक बघौली ब्लाक में 10,  सेमरियावां ब्लाक में पांच, मेंहदावल ब्लाक में चार, नाथनगर ब्लाक में तीन एवं पौली, खलीलाबाद व सांथा ब्लाक में एक-एक कुल 25 लोग जांच में कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। इसमें 10 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जिले में अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना वार्ड में भर्ती 235 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 125 पाॅजिटिव मरीजों का कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

गोरखपुर के कमिश्नर की रिपोर्ट निगेटिव, पीए में मिला कोरोना संक्रमण, दो डाक्‍टर भी चपेट में

गोरखपुर में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोराना संक्रमण के कुल 361 नमूनों की जांच हुई। 341 निगेटिव व 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 40 वर्षीय कमिश्नर के पीए व 45 वर्षीय एक होमगार्ड भी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 548 हो गई है। इसमें से 17 की मौत हो चुकी है। 355 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 176 का इलाज चल रहा है।

गाेरखनाथ निवासी 60 वर्षीय शैलेंद्र द्विवेदी की तबीयत खराब होने पर उन्हें बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में आठ जुलाई को भर्ती कराया गया। उन्हें हार्ट व हाइपर टेंशन की दिक्कत थी। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनके अलावा गोरखपुर निवासी 52 वर्षीय रेहाना किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती थीं। उन्हें किडनी की बीमारी थी। पांच दिन पूर्व वह कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई। संक्रमितों में बीआरडी की 40 वर्षीय दो महिला व 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। बशारतपुर निवासी 25 वर्षीय युवक,  30 वर्षीय रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, प्रयागपुरम बड़गो रोड की 40 वर्षीय महिला, राजघाट के रायगंज उत्तरी निवासी 51 वर्षीय, जाहिदाबाद निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, कूड़ाघाट निवासी 59 वर्षीय महिला, भ्रष्टाचार निवारण विभाग, पुलिस लाइन के 36 वर्षीय व्यक्ति, साहबगंज निवासी 27 वर्षीय युवक, सरयूपुरम निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के डॉक्टर व दिव्य नगर निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, रानीडिहा के 38 वर्षीय व राप्तीनगर फेज तीन के 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सहजनवां के बड़ेगांव निवासी 55  व पिपरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, बरहुआ निवासी 35 वर्षीय महिला, कैंपियरगंज के रामनगर जंगल बधावन निवासी आठ वर्षीय बच्ची व ब्रह्मपुर के खैरखूटा निवासी 25 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

निगेटिव आई कमिश्नर की रिपोर्ट

कमिश्नर जयंत नार्लिकर शुक्रवार को महराजगंज के दौरे पर थे। वहीं उन्हें अपने पीए व होमगार्ड के पॉजिटिव आने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल ट्रूनेट मशीन से अपनी जांच कराई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्होंने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी