गोरखपुर के सभी बूथों पर पहुंची वैक्सीन, कोविड टीकाकरण आज

सुबह 11.30 बजे टीकाकरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण शुरू हो जाएगा। बूथों पर इमरजेंसी दवाओं की किट पहुंचा दी गई है। इसके अलावा हर केंद्र पर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:34 AM (IST)
गोरखपुर के सभी बूथों पर पहुंची वैक्सीन, कोविड टीकाकरण आज
गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर प्रसाद पांडेय की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कोविड टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छह बूथों पर छह सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हर बूथ पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मी (जिन्हें टीका लगाया जाना है) बुलाए गए हैं। हर बूथ 11-11 वायल (110-110 डोज) भेज दिया गया है। हर जगह वैक्सीनेटर व सहयोगियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 10 नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

पांच जनवरी को हुए पहले ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) में मिली कमियों को 11 जनवरी को आयाजित दूसरे ड्राई रन में सुधार लिया गया है। वैक्सीनेटर व उनके सहयोगियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। सभी को बूथ आवंटित कर दिए गए हैं। जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है, उन स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज भेज जा चुके हैं। सुबह 11.30 बजे टीकाकरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण शुरू हो जाएगा। बूथों पर इमरजेंसी दवाओं की किट पहुंचा दी गई है। हर केंद्र पर विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी निगरानी में रखा जाएगा। हर जगह एंबुलेंस मौजूद रहेगी। तबीयत खराब होने पर तत्काल बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। वहां 10 बेड आरक्षित किए गए हैं।

खत्म हुआ इंतजार, मिला स्थायी समाधान

कोरोना का पहला मामला जिले में 26 अप्रैल को आया था। बचाव व सतर्कता से नौ माह से जंग लड़ रहे जिले को अब वैक्सीन के रूप में स्थायी समाधान मिल गया है। इंतजार खत्म हो चुका है। इस दौरान 21 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए जिसमें 353 लोगों की मौत भी हो गई।

यहां होगा टीकाकरण

बीआरडी मेडिकल कालेज का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज में टीकाकरण होगा।

इन्हें नहीं लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्‍सीन उन्‍हें नहीं लगाई जाएगी जिसकी उम्र 18 साल से कम होगी। इसके अलावा बहुत तेज बुखार होने पर भी संबंधित व्‍यक्ति को टीका नहीं लगाया जाएगा। गर्भवती को भी टीका नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा उन्‍हें भी टीका नहीं लगाया जाएगा जिन्‍हें खून की बीमारी होगी। स्‍तनपान कराने वाली माताओं को भी टीका नहीं लगेगा। सीएमओ डाक्‍टर सुधाकर पांडेय का कहना है कि वैक्सीन पूरी सुरक्षित व असरदार है। इसके लगने के बाद किसी-किसी को हल्का बुखार, मिचली आ सकती है। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हर केंद्र पर विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहेंगे। 

chat bot
आपका साथी