गोरखपुर रेलवे अस्पताल में खुला कोविड हेल्पडेस्क, हेल्पलाइन नंबर जारी Gorakhpur News

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे का हेल्पलाइन नंबर सातों दिन 24 घंटे कार्य करेगा। रेलकर्मी या उनके स्वजन कभी भी हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। तुरंत सहायता उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:30 PM (IST)
गोरखपुर रेलवे अस्पताल में खुला कोविड हेल्पडेस्क, हेल्पलाइन नंबर जारी Gorakhpur News
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। रेलकर्मियों और उनके स्वजन के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क खोल दिया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। अस्पताल पहुंचने वाली रेलकर्मी हेल्पडेस्क से सहयता प्राप्त कर सकेंगे। घर से भी हेल्पलाइन नंबर पर कोरोना से संबंधित समस्या बताकर समाधान पा सकेंगे।

सातों दिन 24 घंटे कार्य करेगा हेल्पलाइन नंबर, मिलेगी राहत

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे का हेल्पलाइन नंबर सातों दिन 24 घंटे कार्य करेगा। रेलकर्मी या उनके स्वजन कभी भी हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। तत्काल सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे अस्पताल में 25 बेड का लेवल टू कोविड सेंटर भी बन रहा है। एक से दो दिन में तैयार हो जाएगा। इसके बाद रेलकर्मियों और उनके स्वजन का प्राथमिक उपचार रेलवे अस्पताल के कोविड सेंटर में ही हो जाएगा। गंभीर स्थिति होने पर ही उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया किया जाएगा। स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा मरीजों का समुचित इलाज के लिए मानदेय पर अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएंगे।  तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हेल्प डेस्क का हेल्पलाइन नंबर

रेलवे नंबर - 63610,

फोन नंबर -  0551-2463610

इमरजेंसी का हेल्पलाइन नंबर

रेलवे नंबर -  62677

फोन नंबर -  0551-2284764

वाट्सएप नंबर -  9794840553

59 बूथ पर 4488 को लगा टीका

अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों को लगाया जा चुका है टीका

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या अच्छी-खासी रही। 59 बूथों पर 4488 नागरिकों ने टीका लगवाया। इनमें 3092 ने पहली और 1396 ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक दो लाख से ज्यादा नागरिकों ने टीका लगवा लिया है। सुबह 10 बजे से पहले बूथों पर टीका लगवाने वालों की लाइन लग गई थी। जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा नागरिकों ने टीका लगवाया। यहां कोविशील्ड का टीका लगाया गया। नगर निगम के संक्रामक रोग अस्पताल में कोवैक्सीन का टीका लगवाने लोग भारी संख्या में पहुंचे। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि टीका लगवाने वालों में संक्रमण का खतरा कम मिल रहा है। 45 साल की उम्र से ज्यादा के सभी नागरिकों को टीका लगवा लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी