जानिए क्‍यों लाख प्रयास के बाद भी काबू में नहीं आ रहा कोरोना का संक्रमण Gorakhpur News

देवरिया जिले में कोरोना का नया स्ट्रेन लगातार तबाही मचा रहा है। लोग कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं और दो दिन के अंदर उनकी मौत हो जा रही है। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 02:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 02:10 PM (IST)
जानिए क्‍यों लाख प्रयास के बाद भी काबू में नहीं आ रहा कोरोना का संक्रमण Gorakhpur News
काबू में नहीं आ रहा कोरोना का संक्रमण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : देवरिया जिले में कोरोना का नया स्ट्रेन लगातार तबाही मचा रहा है। लोग कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं और दो दिन के अंदर उनकी मौत हो जा रही है। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना पाजिटिव व मौतों का आंकड़ा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है।

अप्रैल से पहले हुई थीं कोरोना से 97 मौतें

अप्रैल के पूर्व मात्र 97 मौतें कोरोना से हुई थी। अप्रैल में यह आंकड़ा अभी तक 115 पहुंच गया है। एक दिन में चार-चार मौतें हो रही हैं, जबकि पिछले वर्ष एक से दो मौतें ही होती थी। पिछले वर्ष सौ तक कोराना का ग्राफ पहुंचा तो लगा कितना बढ़ रहा है, लेकिन इस वर्ष तीन सौ का आंकड़ा भी पार कर गया है। हर रोज दो सौ से तीन सौ लोग कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं।

मौत

अप्रैल 2020-----------00

अप्रैल 2021-------------20

दिनांक ----------             कोरोना पाजिटिव ----------   जांचें

17 अप्रैल-------------271--------------------5187

18 अप्रैल-------------213--------------------6285

19 अप्रैल-------------292--------------------3890

20 अप्रैल-------------283--------------------5701

21 अप्रैल-------------301--------------------5669

22 अप्रैल--------------334-------------------5224

23 अप्रैल--------------242-------------------4793

---------------------

अप्रैल, 2020  में कोरोना पाजिटिव व जांच

-------------------------------------------------------

दिनांक ---------- कोरोना पाजिटिव ---------- जांचें

17 अप्रैल-------------00--------------------006

18 अप्रैल-------------00--------------------09

19 अप्रैल-------------000--------------------09

20 अप्रैल-------------000-------------------21

21 अप्रैल------------0000-------------------006

22 अप्रैल--------------000-------------------18

23 अप्रैल--------------000------------------161

24--------------------000-----------------009

25------------------000----------------004

26----------------000----------------007

27---------------000--------------003

28--------------000----------------10

29---------------000--------------003

30----------------000---------------000

-------------------------

अब तक कुल जांचें------- 452376

कुल मौतें---------115

कुल संक्रमित----10209

बढ़ाया गया है जांच का दायरा

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने बताया कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए इस बार जांच का दायरा बढ़ाया गया है। पिछले सत्र में तीन हजार तक जांच होती थी, इस बार पांच हजार का आंकड़ा पार कर जा रहा है। कोरोना का संंक्रमण रोकने के लिए जांच अति आवश्यक है।

मरीजों की सेवा में आए सेवा भारती से संबद्ध चिकित्सक

सेवा भारती ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने, बचाव व सहायता के लिए परामर्शदाता व सहायता समूह का गठन किया। सेवा भारती के अध्यक्ष डा. रणधीर सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकीय परामर्श व सचल वैन चलाया जा रहा है। इस टीम में शामिल कई वरिष्ठ चिकित्सक दूरभाष से लोगों को उचित परामर्श, बचाव व सुझाव दे रहे हैं। एलोपैथिक, होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सलाह व सुझाव दे रहे हैं। सचल वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी