जानिए कहां पर मीट व मछली बांटने को लेकर भिड़ गए प्रधान प्रत्याशी, फ‍िर क्‍या किया पुलिस ने Gorakhpur News

सिद्धार्थनगर जिले के बेलवा लगुनही गांव के दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मछली व मीट बांटने के दौरान बेलौहा बाजार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:10 AM (IST)
जानिए कहां पर मीट व मछली बांटने को लेकर भिड़ गए प्रधान प्रत्याशी, फ‍िर क्‍या किया पुलिस ने Gorakhpur News
खेसरहा थाने पर समर्थकों के साथ सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : सिद्धार्थनगर जिले के बेलवा लगुनही गांव के दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मछली व मीट बांटने के दौरान बेलौहा बाजार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान जमकर मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने लेकर आ गई। रात में एक पक्ष के मुख्य आरोपी को वहां से छोड़ दिया गया। यह सुन अपने प्रत्याशी के समर्थन में सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव 50 समर्थकों के साथ थाने पर धमक पड़े। पुलिस ने जब दोनों पक्षों की ओर से  मुकदमा दर्ज किया तब वह वापस हुए।

मारपीट के बाद दोनों पक्षों को थाने ले आई पुलिस

पंचायत चुनाव को लेकर बेलवालगुनही गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रुआब अली और पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तुफैल अहमद के समर्थकों के बीच साप्ताहिक बाजार में जमकर लात-घूसे चले। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने लेकर आ गई। तुफैल अहमद के लड़के सद्दाम ने अनुसार पुलिस ने रुआब अली को रात में ही छोड़ दिया, जबकि तुफैल अहमद को थाने पर बैठाई रही।

50 समर्थकों के साथ खेसरहा थाने पहुंच गए सपा जिलाध्‍यक्ष लालजी

मामले की जानकारी होते ही सुबह सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, बांसी नपा अध्यक्ष इद्रीश पटवारी सहित 50 की संख्या में समर्थक खेसरहा थाने पहुंच गए। विवाद बढ़ता देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश तथा सीओ अरुण चंद्र भी खेसरहा थाने पर पहुंच गए। सपा कार्यकर्ताओं का अधिकारियों से कहना था कि दूसरे पक्ष के मुख्य आरोपित को थानाध्यक्ष ने रात कैसे छोड़ दिया। अधिकारियों की वार्ता व मुकदमा दर्ज होने के उपरांत कार्यकर्ता थाने से वापस हुए।

रुआब अली को छोड़ने का आरोप मनगढ़ंत

थानाध्यक्ष खेसरहा ब्रह्मा गौड़ ने कहा कि दोनों तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जहां तक रुआब अली को छोड़ने का आरोप है तो यह मनगढ़ंत हैं।

chat bot
आपका साथी