मेडिकल कालेज रोड की कालोन‍ियों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए बनी संयुक्त टीम

गोरखपुर की मेडिकल कालेज रोड के किनारे विकसित कालोनियों में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए मंडलायुक्त ने तीन विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। इस टीम ने मुख्य नाला एवं कालोनियों से निकलने वाले नालों का लेवल मिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:10 AM (IST)
मेडिकल कालेज रोड की कालोन‍ियों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए बनी संयुक्त टीम
मेड‍िकल कालेज रोड गोरखपुर का बन रहा नाला। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मेडिकल कालेज रोड के किनारे विकसित कालोनियों में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए मंडलायुक्त ने तीन विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। इस टीम ने मुख्य नाला एवं कालोनियों से निकलने वाले नालों का लेवल मिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है। कई स्थानों से मुख्य नाले को तोड़ा भी जाएगा।

मेडिकल कालेज रोड पर नाला बनने के बाद आसपास की कालोनियों में बारिश के बाद जलभराव होने लगा है। पहले जहां इधर की कालोनियों में पानी मुश्किल से लगता था वहीं अब कई दिनों तक लोगों को जलभराव से परेशान रहना पड़ता है। कुछ कालोनियों में तो नाव चलाने की भी नौबत आ गई। मुख्य नाला पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाया गया है। नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंता एक-दूसरे को गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराते रहते हैं।

नगर निगम, पीडब्लयूडी एवं जलनिगम के अधिकारियों ने नाले का लेवल मिलाने का शुरू किया काम

मंडलायुक्त ने तीनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के निराकरण के लिए कहा था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार भी लगी थी। पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने मानचित्र प्रस्तुत करते हुए मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को बताया था कि उनके स्तर से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। नाले का लेवल मिलाने की जिम्मेदारी नगर निगम की थी। नगर निगम की ओर से कहा गया कि उन्हें जानकारी दिए बिना नाला बनाया गया। जल निगम को वहां पाइप डालना था।

सख्‍त हुए कम‍िश्‍नर तो सक्र‍िय हुए अध‍िकारी

जल निगम के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अपना काम ठीक से किया है। सभी के दावों के बीच आम लोगों को समस्या झेलनी पड़ी है। मंडलायुक्त ने भी फिलहाल लोगों को जलभराव से मुक्ति दिलाने पर फोकस किया है। उनके सख्त रुख अपनाने के बाद नाले को तोड़कर लेवल मिलाया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही संयुक्त टीम अपनी रिपोर्ट देगी। मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने बताया कि मेडिकल कालेज रोड के किनारे बसी कालोनियों के लोगों को जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी