जाली नोट रखने के आरोपित को जेल, दो अन्य से हो रही पूछताछ

शुक्रवार की सुबह बैंक कैशियर ने इस मामले में तहरीर दिया। दोपहर 12 बजे तक एटीएस व सेंट्रल सीआइडी टीम भी दुधारा थाने पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ सीओ गयादत्त मिश्र भी मौके पर पहुंचकर जांच किए। आरोपित ने नेपाल रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से नोट प्राप्त करने की बात पूछताछ में बताई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:15 AM (IST)
जाली नोट रखने के आरोपित को जेल, दो अन्य से हो रही पूछताछ
जाली नोट रखने के आरोपित को जेल, दो अन्य से हो रही पूछताछ

संतकबीर नगर : दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर स्थित एसबीआइ की शाखा में 80 हजार रुपये के जाली नोट जमा करने के मामले में शुक्रवार को बैंक के कैशियर रविकांत की तहरीर पर आरोपित अब्दुल हकीम के खिलाफ जाली करेंसी को असली के रूप में प्रयोग करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के मुख्य आरोपित अब्दुल हकीम को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके दो अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एटीएस व सेंट्रल सीआइडी की टीम भी कर रही है।

बीते गुरुवार की शाम तीन बजे बाघनगर एसबीआइ शाखा के खाताधारक अब्दुल हकीम पुत्र शब्बीर अहमद निवासी बाघनगर बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे। कैशियर रविकांत को शक हुआ तो उन्होंने नोट को शर्टिंग मशीन में डालकर चेक किया तो कंप्यूटर का स्क्रीन लाल हो गया व फेक नोट होने की आवाज आई। मामले की सूचना दुधारा पुलिस को दी गई। बरामद नोटों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट एरिया स्टेट बैंक बस्ती ब्रांच पर जांच के लिए भेजा गया। जांच में 500 के सभी 160 नोट फर्जी निकले। जाली नोट बरामदगी की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई।

शुक्रवार की सुबह बैंक कैशियर ने इस मामले में तहरीर दिया। दोपहर 12 बजे तक एटीएस व सेंट्रल सीआइडी टीम भी दुधारा थाने पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, सीओ गयादत्त मिश्र भी मौके पर पहुंचकर जांच किए। आरोपित ने नेपाल रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से नोट प्राप्त करने की बात पूछताछ में बताई है। जाली नोट बरामदगी के मामले में समूचे जनपद में हड़कंप की स्थिति है।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि बैंक कैशियर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य आरोपित को जेल भेजा गया है। पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी जांच कर रही हैं। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी