सिर्फ हिंदी की परीक्षा देने पर आइटीआइ की डिग्री हो जाएगी 12वीं के समकक्ष Gorakhpur News

आइटीआई की पढ़ाई के साथ यूपी बोर्ड से व्यक्तिगत रूप में हिंदी की पढ़ाई करें तो उनकी डिग्री 12वीं के समकक्ष जानी जाएगी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:34 AM (IST)
सिर्फ हिंदी की परीक्षा देने पर आइटीआइ की डिग्री हो जाएगी 12वीं के समकक्ष Gorakhpur News
सिर्फ हिंदी की परीक्षा देने पर आइटीआइ की डिग्री हो जाएगी 12वीं के समकक्ष Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मंडल के करीब 16 हजार छात्र आइटीआई(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पास एक सुनहरा अवसर है। उनकी आईटीआई की डिग्री को 12वीं के समकक्ष मान्यता मिलेगी। इसके लिए उन्हें आइटीआई के साथ-साथ यूपी बोर्ड से व्यक्तिगत रूप में हिंदी की पढ़ाई करनी होगी। उत्तीर्ण होने पर उनकी डिग्री 12वीं के बराबर जानी जाएगी। इससे वह आगे बीटेक, बीबीए, बीए, बीएसी आदि की पढ़ाई कर सकते हैं।

पहले इंटर की देनी होती थी परीक्षा

आइटीआई उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए 12वीं उत्तीर्ण करना होता है। इसके बाद ही वह अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। लेकिन अब वह आइटीआई की पढ़ाई के साथ यूपी बोर्ड से व्यक्तिगत रूप में हिंदी की पढ़ाई करें तो उनकी डिग्री 12वीं के समकक्ष जानी जाएगी। इधर यूपी बोर्ड के लिए 10वीं व 12वीं के फार्म भरे जाने हैं। ऐसे में 10वीं उत्तीण छात्र 12वीं के लिए व आठवीं उत्तीर्ण छात्र 10वीं के लिए फार्म भर सकते हैं। 10वीं के लिए फार्म भरने पर उनकी डिग्री 10वीं के समकक्ष होगी।

इस लिए जरूरी है आइटीआई की शिक्षा

व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल तरक्की की रीढ़ है। भारत सरकार की मेक इन इण्डिया और स्टार्ट-अप एंड स्टैन्ड-अप योजनओं की सफलता का उर्जा स्त्रोत व्यावसायिक शिक्षित युवा है। मंडल में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के करीब 6500 व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से करीब 10000 छात्र आइटीआई की पढ़ाई कर रहे हैं।

आइटीआई में प्रवेश के लिए 23 तक कर सकते हैं आवेदन

प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आगामी 23 अगस्त तक इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। संयुक्‍त निदेशक राजेश राम का कहना है कि इस समय 10वीं व 12वीं के लिए यूपी बोर्ड के फार्म भरे जाने हैं। ऐसे में आइटीआई के छात्र बोर्ड से संबंधित विद्यालयों से जानकारी लेकर व्यक्तिगत रूप से सिर्फ ङ्क्षहदी के लिए फार्म डाल सकते हैं। उत्तीर्ण होने पर उनकी आइटीआई की डिग्री, 10वीं व 12वीं के समकक्ष होगी।

chat bot
आपका साथी