फ्लाइट से राजस्थान के पर्यटक स्थलों की सैर कराएगा IRCTC, इतना होगा किराया Gorakhpur News

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने 14 से 22 फरवरी तक फ्लाइट से आठ रात और नौ दिन का हवाई टूर पैकेज तैयार किया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 03:20 PM (IST)
फ्लाइट से राजस्थान के पर्यटक स्थलों की सैर कराएगा IRCTC, इतना होगा किराया Gorakhpur News
फ्लाइट से राजस्थान के पर्यटक स्थलों की सैर कराएगा IRCTC, इतना होगा किराया Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। राजस्थान के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने की इच्‍छा रखने वाले लोगों के लिए अ'छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने 14 से 22 फरवरी तक फ्लाइट से आठ रात और नौ दिन का हवाई टूर पैकेज तैयार किया है।

इन स्‍थानों का कराया जाएगा भ्रमण

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार पैकेज के तहत लखनऊ से जयपुर तक वाया दिल्ली फ्लाइट से आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यात्री जयपुर के आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल, बिरला मंदिर, पुष्कर में सिटी महल, जंतर-मंतर, ब्रह्मा मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला, ऊंट प्रजनन केंद्र, जैसलमेर में पतवों की हवेली, जोधपुर में महरानगढ़ किला, जसवंत थाड़ा, मोती महल, उदयपुर में सिटी पैलेस एवं सहेलियों की बाड़ी की सैर कर सकेंगे।

तीन सितारा होटल में होगी ठहरने की व्‍यवस्‍था

ठहरने के लिए तीन सितारा होटल की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय यात्राएं एसी बसों के जरिये पूरी कराई जाएंगी। नाश्ता, लंच और डिनर आइआरसीटीसी ही उपलब्ध कराएगा। एक व्यक्ति के लिए पैकेज का मूल्य 50800 रुपये निर्धारित है। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू है। इ'छुक यात्री वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी ले सकते है।

chat bot
आपका साथी