सोनौली बार्डर पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार, भारतीय आधार कार्ड और पैनकार्ड भी बरामद, जानें-क्‍या है इसकी असलियत Gorakhpur News

भारत में रह कर अपने नाम से बाइक खरीदी आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड भी बनवाया। उसके पास कई स्कूलों की मार्कशीट और बैंकों में खाते भी हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 11:00 PM (IST)
सोनौली बार्डर पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार, भारतीय आधार कार्ड और पैनकार्ड भी बरामद, जानें-क्‍या है इसकी असलियत Gorakhpur News
सोनौली बार्डर पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार, भारतीय आधार कार्ड और पैनकार्ड भी बरामद, जानें-क्‍या है इसकी असलियत Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर मंगलवार को एसएसबी व आव्रजन की टीम ने एक संदिग्ध ईरानी नागरिक सेफर केयानी को हिरासत में लेकर सोनौली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जांच में उसके पास से भारत का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय बैंक अकाउंट व एटीएम कार्ड भी मिले हैं।

पहले बताया भारतीय नागरिक

मंगलवार को एसएसबी व आव्रजन विभाग की टीम सोनौली बार्डर पर रूटीन जांच-पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान नेपाल की तरफ की एक संदिग्ध विदेशी नागरिक भारतीय सीमा में आता हुआ दिखाई दिया। टीम उसे रोक पूछताछ करने लगी। पहले तो वह खुद को भारतीय नागरिक बताता रहा।

कड़ाई के बाद उगला सच

कड़ाई से पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। बताया कि वह ईरान का रहने वाला है। उसका पासपोर्ट नंबर ओल्ड सी-5511083 है। भारत में रह कर अपने नाम से बाइक खरीदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड भी बनवाया। उसके पास कई स्कूलों की मार्कशीट और बैंकों में खाते भी हैं। पूछताछ में बताया कि उसने बेंंगलुरू में एक अमेरिकन कंपनी में काम किया है।

माडलिंग का भी काम किया

उसने बताया कि वह कई कंपनियों के लिए माडलिंग का भी काम किया। इसी दौरान एक नेपाली युवती से उसे बेंंगलुरू में प्यार हो गया। बीते सात मई 2019 को वह अवैध तरीके से भारत से नेपाल गया। जहां 11 जुलाई को पोखरा की लड़की रोजमेरी से शादी की।

नेपाल में होटल व्‍यवसाय करने का इच्‍छुक

पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल में होटल व्यवसाय करना चाहता था। नेपाल प्रशासन उससे कई कागजात मांगे थे, जिसे लेने वह बेंंगलुरू जा रहा था। सोनौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजयराज सिंह ने बताया कि एसएसबी की तहरीर पर आरोपित ईरानी नागरिक पर 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी