कोरोना से एक और मौत, जांच में 172 लोग मिले पाजिटिव

संतकबीर नगर जनपद में कोरोना से एक और मौत हो गई। शुक्रवार को 1416 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 1244 लोग निगेटिव और 172 लोग संक्रमित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना से एक और मौत, जांच में 172 लोग मिले पाजिटिव
कोरोना से एक और मौत, जांच में 172 लोग मिले पाजिटिव

संतकबीर नगर : जनपद में कोरोना से एक और मौत हो गई। शुक्रवार को 1416 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 1244 लोग निगेटिव और 172 लोग संक्रमित मिले।

जिले में अब तक 5007 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें इलाज से 3855 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 पहुंच गई है। इसमें से अप्रैल माह में मरे नौ लोग भी शामिल है। इस समय 1100 एक्टिव मरीज हैं, जिसका इलाज चल रहा है। अभी भी 1636 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि खलीलाबाद ब्लाक में सबसे अधिक 85 संक्रमित मिले हैं। सबसे कम मरीज सांथा और बेलहरकला ब्लाक में एक-एक मिले हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के कोरोना एल-टू वार्ड में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। गोरखपुर मेडिकल कालेज व अन्य जगहों पर 21 मरीज भर्ती हैं। बस्ती के कैली अस्पताल में जनपद के सात और लखनऊ में पांच संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही 1054 लोग अपने घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अधिकाधिक लोगों की जांच के साथ टीकाकरण भी कराया जा रहा है। ------------------- इन ब्लाकों में मिले मरीजों की स्थिति ब्लाक- संख्या खलीलाबाद- 85 बघौल- चार

नाथनगर- 24 मेंहदावल- 21 सांथा- एक

हैंसर- 25 बेलहरकला- एक

पौली- पांच सेमरियावां- छह

-------------

हाईलाइटर

जांच में 1244 लोग मिले निगेटिव, जनपद में 1100 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज

अप्रैल माह में नौ संक्रमितों समेत 54 लोगों की हो चुकी है मौत

अब तक मिले 5007 संक्रमितों में 3855 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

chat bot
आपका साथी