मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

भारत-नेपाल सीमा से सटे कस्बों में देते थे चोरी की घटना को अंजाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:20 PM (IST)
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

महराजगंज: जिले की कोल्हुई पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की चार मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व 1.3 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भारत-नेपाल के सीमा पर बसे कस्बों में इस गिरोह के सदस्य पहले चोरी की घटना को अंजाम देते थे, और बाद में चोरी की मोटरसाइकिलों को नेपाल में ले जाकर बेच देते थे। पकड़े गए दोनों आरोपितों से बरामद हुई मोटरसाइकिलों और अन्य साक्ष्यों के अनुसार पुलिस ने चोरी के कुल 11 मुकदमों का पर्दाफाश किया है।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि पिछले दिनों नौतनवा, कोल्हुई , बृजमनगंज और फरेंदा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि दर्ज की गई। जिसके बाद लगातार पुलिस की टीम इनकी तलाश में थी। इसी बीच गोपनीय सूचना मिली कि नेपाल से आए आरोपित चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान की टीम ने शुक्रवार की सुबह बटईडिहा में डूडी नदी के किनारे दो आरोपितों को नदी पार करने की फिराक में पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान नेपाल राष्ट्र के रुपनदेही जिला थाना रायपुर के बभौली गांव निवासी धर्मबीर चौधरी व हरिद्वार चौधरी के रूप में हुई। उनके पास से 315 बोर का एक अवैध असलहा, एक किग्रा 300 ग्राम गांजा, 20 हजार रुपये और थोड़ी ही दूर पर दो अन्य समेत कुल चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। आरोपितों ने बताया कि रुपये मोटरसाकिलों के बेचने के लिए एडवांस के रूप में लिया था। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ चोरी, आ‌र्म्स व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। और सदस्यों के शामिल होने की आशंका

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपित नेपाल के निवासी हैं। इन्होंने अबतक कुल 15 मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की है। चोरी के मामले में अभी और लोगों के सम्मिलित होने की आशंका है। गिरफ्तारी टीम में यह रहे शामिल

: दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी में कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान, उपनिरीक्षक भारत भूषण सिंह यादव, मुख्य आरक्षी गिरिजेश यादव, सन्नी जायसवाल, विनय कुमार व महिला आरक्षी आरती चौधरी शामिल रही।

chat bot
आपका साथी