गैरहाजिर तीन सीडीपीओ का वेतन काटने के निर्देश

संतकबीर नगर सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन स्थित उनके का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:40 PM (IST)
गैरहाजिर तीन सीडीपीओ का वेतन काटने के निर्देश
गैरहाजिर तीन सीडीपीओ का वेतन काटने के निर्देश

संतकबीर नगर: सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। सीडीओ ने सूचना के बाद भी बैठक में गैरहाजिर रहने वाले खलीलाबाद के सीडीपीओ राधाकृष्ण व बघौली के वीरेंद्र कुमार तथा सांथा की प्रभारी सीडीपीओ मधु चतुर्वेदी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए। एक सुपरवाइजर ने कहा कि समूह की महिलाएं 25 फीसद वितरित कर शेष 75 फीसद सामग्री हड़प जा रही हैं। यह सभी कभी-कभी दो से तीन माह तक अनाज का उठान नहीं करती। सीडीओ के निर्देश पर एडीओ आइएसबी, ब्लाक मिशन प्रबंधक व बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब करने के लिए पत्र जारी हुआ।

सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव के सवाल पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने कहा कि जनपद में पहले लाल श्रेणी (अति कुपोषित) के बच्चों की संख्या 2718 थी। अब यह संख्या घटकर 565 हो गई है। जब सीडीओ ने ब्लाकवार लाल श्रेणी वाले बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी तो वह बता नहीं पाई। सीडीओ के पूछने पर बघौली की सुपरवाइजर वर्तमान में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की संख्या नहीं बता पाई। इसी तरह कई अन्य सुपरवाइजर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर सीडीओ ने कहा कि यह दुखद है कि सुपरवाइजरों को कर्मियों की संख्या नहीं मालूम। यह सभी कैसे विभागीय काम करती होंगी। श्रेणीवार लाभार्थियों को कितनी मात्रा में पोषाहार का वितरण किया जाता है और कैसे होता है, के सवाल पर बताया गया कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, छह माह से तीन साल व तीन साल से छह वर्ष के बच्चों को समूह की महिलाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार वितरित करती हैं। जब सीडीओ ने पूछा कि वितरण करने में कोई समस्या तो नहीं, इस पर सेमरियावां की सुपरवाइजर ने कहा कि समूह की महिलाएं कहती हैं कि उन्हें माल ढुलाई का किराया नहीं मिलता। वह किराये की मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करती हैं। समूह की महिलाएं 25 फीसद वितरित कर शेष 75 फीसद सामग्री हड़प जा रही हैं। इतना ही नहीं वह सभी कभी-कभी दो से तीन माह तक अनाज का उठान नहीं करती। इस पर सीडीओ ने तुरंत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के जिला मिशन प्रबंधक मनोज कुमार मल्ल विषेन को कार्यालय में बुलाया। सीडीओ ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वह एडीओ आइएसबी, ब्लाक मिशन प्रबंधक व बीडीओ को पत्र जारी कर इन बिदुओं पर स्पष्टीकरण तलब करें। दोबारा ऐसी समस्या नहीं आनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी