इलाज में लापरवाही से घायल युवक की मौत, हंगामा

जनपद महराजगंज थाना बृजमनगंज के गांव हिरमपुर निवासी 45 वर्षीय रामकेश बुधवार की सुबह साइकिल से मजदूरी के लिए सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय जा रहा था। अभी वह तेतरी तिराहे से आगे पहुंचा था कि तभी पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:57 PM (IST)
इलाज में लापरवाही से घायल युवक की मौत, हंगामा
अस्‍पताल में हंगामा के दौरान उपस्थित पुलिस।

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर -सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसका थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी तिराहे के पास हुई मार्ग दुर्घटना में मृत युवक के स्वजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमकर बवाल काटा। बाद में थानाध्यक्ष डीसी चौधरी व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश चौधरी ने मृतक के स्वजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

जनपद महराजगंज थाना बृजमनगंज के गांव हिरमपुर निवासी 45 वर्षीय रामकेश बुधवार की सुबह साइकिल से मजदूरी के लिए सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय जा रहा था। अभी वह तेतरी तिराहे से आगे पहुंचा था कि तभी पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास मौजूद लोगों ने घायल को आटो से पास में  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। आकस्मिक सेवा में तैनात चिकित्सक डॉ. एसएन आजाद ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया । कुछ देर में हॉस्पिटल में मृतक के स्वजन पहुंच गए और यह आरोप लगाते हुए बवाल काटने लगे कि वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। इस कारण समय से इलाज नहीं मिल सका। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गए और चिकित्सा अधीक्षक के साथ परिवार वालों को समझाबुझाकर स्थिति नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया ।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश चौधरी ने बताया कि अस्पताल परिसर में ओपीडी व आकस्मिक सेवा के दो सेक्शन हैं । ओपीडी सुबह 10 बजे से शुरू होती है । सुबह 9 बजे के आसपास घायल युवक को ओपीडी सेक्शन में लाया गया था, उस समय आकस्मिक सेवा में चिकित्सक मौजूद थे और जानकारी होते ही वहां से कुछ दूरी पर स्थित ओपीडी भवन पहुंचे और युवक को अटेंड किया परंतु उसकी मृत्यु कुछ देर पूर्व हो चुकी थी ।

chat bot
आपका साथी