यूपी के इस जिले में बकाये मेंं बीएसए, डीआइओएस और सर्किट हाउस की काट दी गई बिजली

बस्ती में लंबे समय से बिजली बिल दबाए बैठे सरकारी विभागों के खिलाफ बिजली महकता सख्त हो गया है। अभियान चलाकर सर्किट हाउसजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय समेत 30 सरकारी विभागों की बिजली काट दी गई।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 02:45 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 02:45 PM (IST)
यूपी के इस जिले में बकाये मेंं बीएसए, डीआइओएस और सर्किट हाउस की काट दी गई बिजली
बस्‍ती में बकाये मेंं बीएसए, डीआइओएस और सर्किट हाउस की काट दी गई बिजली। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : बस्ती जिले में लंबे समय से बिजली बिल दबाए बैठे सरकारी विभागों के खिलाफ बिजली महकता सख्त हो गया है। अभियान चलाकर सर्किट हाउस,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय समेत 30 सरकारी विभागों की बिजली काट दी गई। स्वास्थ्य व पेयजल से जुड़े विभागों को अभी इस कार्रवाई से बाहर रखा गया है। हालांकि वह भी बिजली विभाग के निशाने पर हैं।

बकायेदारी में गुल कर दी गई बिजली

महिला महाविद्यालय की बिजली 69 हजार के बकाये में जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक की बिजली 31 हजार के बकाये में काटी गई है। सर्किट हाउस, बस्ती क्लब, केडीसी प्रशिक्षण केंद्र, सक्सेरिया, सरयू नहर खंड, जिला उद्यान अधिकारी, बीडीओ साऊंघाट, जीजीआइसी, कुष्ठ रोग अधिकारी कार्यालय की बत्ती बकायेदारी में गुल कर दी गई है। इन सभी विभागों पर 15 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। एसडीओ प्रथम राम इकबाल प्रसाद व एसडीओ अमहट मनोज यादव और जेई आशुतोष लाहिड़ी की अगुवाई में विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई पूरे दिन चली।

10 हजार से ऊपर बकाये पर काटी जा रही बिजली

एक्सईएन संतोष कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण के प्रबंध निदेशक का सख्त निर्देश है कि 10 हजार से ऊपर जिन सरकारी विभागों पर बकाया है, उनका बिजली बिल जमा कराएं। जमा न करने पर परिसर की बिजली काट दी जाए। इस क्रम में बिजली काटने का अभियान चलाया गया। आज भी यह अभियान चलेगा। कई परिषदीय विद्यालयों की भी बिजली काटी गई है।

प्रबंध निदेशक ने की समीक्षा

पूर्वांचल विद्युत वितरण के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जोन के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले की राजस्व वसूली की गहन समीक्षा की। उन्होंने चीफ इंजीनियर एमके अग्रवाल से खंडवार राजस्व वसूली की जानकारी ली। एमडी ने निर्देश दिया कि जिस भी सरकारी परिसरों पर बिजली बिल बकाया है, उसकी बिजली तत्काल काट दी जाए। राजस्व बढ़ाए जाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। एसई आरबी कटियार, एक्सईएन संतोष कुमार, हेमंत सिंह, ज्ञान प्रकाश, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी