महिला ने दी करोड़पति बनने की लालच, युवक ने गंवाए 18.53 लाख Gorakhpur News

देवरिया जिले के खुखुन्दु थाना क्षेत्र के चोरभरिया गांव निवासी सत्यप्रकाश ने साइबर थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि 25 जून 2020 को उनके फेसबुक पर मैसेंजर के जरिए एक संदेश आया था। एलिजावेथ लिली मार्कस नाम की महिला ने संदेश भेजा था।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 02:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:58 PM (IST)
महिला ने दी करोड़पति बनने की लालच, युवक ने गंवाए 18.53 लाख Gorakhpur News
युवक से फ्राड करने के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। करोड़पति बनने की लालच में युवक ने 18.53 लाख रुपये गंवा दिए। जालसाज ने महिला के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर खुद को रिजर्व बैंक आफ इंडिया का अधिकारी बता ठगी की है। जालसाजी व आइटी एक्ट का केस दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस जांच कर रही है। यह रकम उन्‍होंने अपने और पत्‍नी के खाते से निकाल कर दिए हैं।

मैसेंजर के जरिए आया था संदेश

 देवरिया जिले के खुखुन्दु थाना क्षेत्र के चोरभरिया गांव निवासी सत्यप्रकाश ने साइबर थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि 25 जून 2020 को उनके फेसबुक पर मैसेंजर के जरिए एक संदेश आया था। एलिजावेथ लिली मार्कस नाम की महिला ने संदेश भेजा और बताया कि वह रिजर्व बैंक आफ इंडिया मुंबई में अधिकारी है। फेसबुक पर बातचीत होने के बाद उसने झांसा देकर मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। फिर वाट्सएप  पर बातचीत होने लगी। उसने बताया कि रिजर्व बैंक से जुड़कर मेरे साथ कारोबार करो एक साल के अंदर करोड़पति बन जाओगे।

फाइल बनाने की मांग पर लिया 38 हजार आठ सौ

उसकी बातों में आकर मार्केटिंग से जुडऩे के लिए फाइल बनाने के नाम पर 38 हजार 8 सौ रुपये की मांग की गई। झांसे में आकर यह रकम महिला के खाते में नंदागोपाल कुंडू के पते पर है, भेज दिए।इसके बाद फिर महिला ने बताया कि आपके नाम से रिजर्व बैंक में एक करोड़ रुपये का चेक मिला व एटीएम भी है, भेज रही हूं। कुछ दिन बाद एक एटीएम आया। उसने फिर बताया कि प्राप्‍त चेक कारोबार के लिए दिया गया है। उसने बताया कि 20 लाख रुपये टैक्स जमा कर दो, तब चेक भी भेज दूंगी। एक बार फिर उसके झांसे में आकर अपने और पत्नी के खाते से 18 लाख 53 हजार की रकम भेज दिया। लेकिन चेक नहीं आया। फोन करने पर महिला पांच लाख रुपये और मांगने लगी। संदेह होने पर उन्होंने तहरीर दी।

chat bot
आपका साथी