महराजगंज में आबादी के सापेक्ष 59 फीसद लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य विभाग का यह भी मानना है कि जनपद के लगभग 20 से 25 फीसद लोग नौकरी व्यवसाय पढ़ाई या अन्य किसी कारण से बाहर रहते हैं। एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि चुनाव के दौरान अधिकतम 65 से 70 फीसद ही मतदान हो पाता है। इधर 59 फीसद लोगों को एक डोज लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:36 PM (IST)
महराजगंज में आबादी के सापेक्ष 59 फीसद लोगों को लगा टीका
महराजगंज में आबादी के सापेक्ष 59 फीसद लोगों को लगा टीका

महराजगंज: जनपद में निवास करने वाले अधिकतम लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। यदि आकड़ों की बात करें तो जिले की कुल आबादी के सापेक्ष 59 फीसद लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से 46 फीसद आबादी को कोरोना का कम से कम एक डोज लगाया जा चुका है। इसमें से तीन लाख 18 हजार ऐसे लोग हैं, जो दोनों डोज ले चुके हैं। हालांकि बहुत से लोग समय पूरा होने के बाद भी अभी तक दूसरी डोज नहीं लिए हैं। दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही बरतने वाले लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान है।

स्वास्थ्य विभाग का यह भी मानना है कि जनपद के लगभग 20 से 25 फीसद लोग नौकरी, व्यवसाय, पढ़ाई या अन्य किसी कारण से बाहर रहते हैं। एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि चुनाव के दौरान अधिकतम 65 से 70 फीसद ही मतदान हो पाता है। इधर, 59 फीसद लोगों को एक डोज लगाया जा चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अंदाजा लगा रहा है कि जिले में करीब 40 फीसद लोग ही अब वैक्सीन से वंचित रह गए हैं। जो लोग बचे हैं, उन्हें भी टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जा रही हैं। उन्हें गांव में ही कैंप लगाकर टीका लगाया जा रहा है। जो लोग टीका नहीं लगवाना चाहते, उन्हें भी समझाकर टीका लगाया जा रहा है। प्रदेश में 30वें स्थान पर है महराजगंज

कोरोना के नोडल प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डा. आइए अंसारी ने बताया कि महराजगंज जिले में कुल आबादी 26,85,292 के सापेक्ष अबतक 1583103 लोगों को कोरोना टीका का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। यह आंकड़ा पूरे जिले में करीब 59 फीसद है। वहीं इसमें से मात्र 318919 लोगों ने टीके का दूसरा डोज लगवाया है, जो कुल टीकाकरण का मात्र तीन फीस है। कुल टीकाकरण के बाद जिले को प्रदेश में 30वां स्थान पर है। दूसरी डोज लगवाने को किया जा रहा फोन

पहली डोज लेने के बाद तय समय के भीतर दूसरी डोज लगवा लेना चाहिए, तभी शरीर में एंटीबाडी विकसित होती है। लेकिन जिले में बहुत से लोगों ने समय पूरा होने के बाद भी दूसरी डोज नहीं ली है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के स्थापित कंट्रोल रूम से उन्हें फोन किया जा रहा और केंद्र पर जाकर शीघ्र दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रेरित कर रही हैं। 19430 को लगा टीका, 2168 की हुई जांच

महराजगंज: जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने को लेकर गुरुवार को लोगों का उत्साह चरम पर रहा। बड़ी संख्या में लोग केंद्रों पर उमड़े रहे। इस दौरान 19430 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया और 2168 की जांच की गई। जिला महिला अस्पताल सभी सीएचसी सहित 120 गांवों में टीकाकरण और जांच के लिए अभियान चलाया गया। जिला महिला अस्पताल से लेकर गांव तक केंद्रों पर लोगों की कतार लगी रही। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 19430 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1084 लोगों की जांच की गई है और एंटीजन जांच के लिए 1084 लोगों का नमूना भेजा गया है। नहीं मिला सक्रिय मरीज

जिले में गुरुवार को भी कोई संक्रमित नहीं मिला है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 है। इसमें 12299 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या एक है। महा अभियान में आज 72 हजार को लगेगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलेगा। इसमें 180 गांवों में 72,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आइए अंसारी ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण के लिए मौके पर ही पंजीकरण हो जाएगा। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।

chat bot
आपका साथी