कुशीनगर में अनियंत्रित कार पलटने से आठ घायल, चार गंभीर

कुशीनगर के रास्ते पंजाब से बिहार के पूर्णिया जा रहे थे कार में सवार लोग जिले के गाजीपुर बैरियर के पास अचानक अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में पलट गई घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:00 AM (IST)
कुशीनगर में अनियंत्रित कार पलटने से आठ घायल, चार गंभीर
कुशीनगर में अनियंत्रित कार पलटने से आठ घायल, चार गंभीर

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के गाजीपुर बैरियर के सामने फोरलेन पर बुधवार शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी आठ लोग घायल हो गए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। चार की हालत गंभीर है।

बिहार के पूर्णिया के रहने वाले देव कुमार परिवार के सदस्यों समेत अपने साथी संग पंजाब से अपने घर बिहार जा रहे थे। शाम चार बजे गाजीपुर बैरियर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना में वाहन चला रहे देवकुमार, उनकी पत्नी प्रभावती, पुत्र यतीश कुमार, मोहम्मद साजिद, उनकी पत्नी मिनहाज परवीन, पुत्री आसियान परवीन, पुत्र समीर आलम व साबिर आलम घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद देवकुमार, प्रभावती, साजिद एवं मिनहाज परवीन को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने घायलों से दुर्घटना की जानकारी ली।

ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में सात घायल, दो गंभीर

कसया थानाक्षेत्र के गांव सेमरी के समीप कसया-रामकोला मार्ग पर बुधवार को दोपहर ट्रक-टेंपो में भिड़ंत हो गई। टेंपो में सवार सात लोग घायल हो गए। उन्हें कसया सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यात्रियों को लेकर टेंपो कसया की ओर जा रहा था। ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में तमकुही निवासी मनोज, मुन्नी, गुडिया, सीमा, नरेश, नेहा, गोविद सहित सात लोग घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मनोज व गुडिया की हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया है।

chat bot
आपका साथी