UP Bord: गोरखपुर-बस्ती मंडल में 5766 विद्यार्थी देंगे अंक सुधार की परीक्षा

UP Bord अंक सुधार की परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ ही बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इंटर के ऐसे विद्यार्थी जो किन्हीं कारणों से वर्ष 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। वह आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा में पुन सम्मिलित हो सकते हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 07:50 AM (IST)
UP Bord: गोरखपुर-बस्ती मंडल में 5766 विद्यार्थी देंगे अंक सुधार की परीक्षा
गोरखपुर-बस्ती मंडल में 5766 विद्यार्थी अंक सुधार की परीक्षा देंगे। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। UP Board Marks Improvement Exam 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की अंक सुधार की परीक्षा में गोरखपुर-बस्ती मंडली के 5766 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले में सर्वाधिक 1539 देवरिया के हैं। जबकि 1504 विद्यार्थी गोरखपुर के हैं। पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सूची जारी करने के साथ ही बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की तैयारियों में जुट गया है।

19 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच होनी है परीक्षा

अंक सुधार की परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ ही बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इंटर के ऐसे विद्यार्थी जो किन्हीं कारणों से वर्ष 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। वह आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा में पुन: सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से बोर्ड कोई शुल्क नहीं लेगा।

केंद्र निर्धारण में विद्यार्थियों की सुविधा कर रखें ध्यान

बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण कोविड गाइडलाइन के तहत कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि कोशिश की जाए केंद्र दूर न बने, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।

बोर्ड ने जारी की पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची

बोर्ड ने पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। जनपद से हाईस्कूल व इंटर के 1504 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड के निर्देश पर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसे जल्द ही पूर्ण की सूची बोर्ड को भेज दी जाएगी। - ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस।

किस जिले के कितने विद्यार्थी देंगे परीक्षा

गोरखपुर ज‍िला

कुल छात्र संख्या: 1504

हाईस्कूल: 851

इंटरमीडिएट: 653

देवरिया ज‍िला

कुल छात्र संख्या: 1539

हाईस्कूल: 879

इंटरमीडिएट: 660

महराजगंज ज‍िला

कुल छात्र संख्या: 561

हाईस्कूल : 180

इंटरमीडिएट: 381

कुशीनगर ज‍िला

कुल छात्र संख्या: 845

हाईस्कूल : 403

इंटरमीडिएट: 442

बस्ती ज‍िला

कुल छात्र संख्या: 604

हाईस्कूल: 251

इंटरमीडिएट: 353

संतकबीरनगर

कुल छात्र संख्या: 441

हाईस्कूल: 178

इंटरमीडिएट: 263

सिद्धार्थनगर ज‍िला

कुल छात्र संख्या: 272

हाईस्कूल: 84

इंटरमीडिएट: 188

कुल परीक्षार्थी 5766

chat bot
आपका साथी