शैक्षिक वातावरण सुधारें, प्रेरक विद्यालय बनाएं

देवरिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयो में शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाएं और बच्चों को नई जानकारियां देकर अपडेट करते रहें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 11:02 PM (IST)
शैक्षिक वातावरण सुधारें, प्रेरक विद्यालय बनाएं
शैक्षिक वातावरण सुधारें, प्रेरक विद्यालय बनाएं

देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए मिशन प्रेरणा व आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की कमी को दूर करें और शैक्षिक वातावरण बेहतर बनाएं। वह गुरुवार को भटनी व बनकटा विकास खंड के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ आयोजित उन्मुखीकरण बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंपोजिट ग्रांट से विद्यालयों में कार्य कराए जाने हैं, जिसमें रंगाई-पोताई, शुद्ध पेयजल, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश की व्यवस्था को दुरुस्त कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत तीन माड्यूल शामिल हैं। जिसमें बच्चों को गणित व भाषा की समझ विकसित करना होगा। बच्चों को नई जानकारियों से प्रतिदिन अपडेट करें, जिससे आगे की पढ़ाई आसान हो सके। गणित व भाषा में कमजोर बच्चों का वर्गीकरण करने के बाद उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से मुख्य धारा में लाना होगा। शिक्षण योजनाएं बनाकर पढ़ाई करें। बच्चों में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करें। प्रत्येक शिक्षक डायरी बनाए। जिसमें प्रत्येक दिन पढ़ाई का लेखा-जोखा रखेंगे। पढ़ाई के दौरान तकनीक का इस्तेमाल कर शिक्षण कार्य को प्रभावशाली बनाएं। जिले के सभी विद्यालयों को दिसंबर 2021 तक प्रेरक बनाएंगे। तभी प्रेरक जिले के रूप में देवरिया की पहचान होगी। बैठक को खंड शिक्षा अधिकारी पिगल प्रसाद राणा, डीसी ज्ञानेंद्र सिंह, डीसी प्रशिक्षण स्वप्नेश प्रकाश मंगलम, डीसी निर्माण राजेश सिंह, नितिन त्रिपाठी, यूनीसेफ के कमलेश पांडेय, एसआरजी शीला चतुर्वेदी, डा.आदित्य नारायण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी