ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो कर लें तैयारी, बदले हुए से चलेगी यह ट्रेन Gorakhpur News

रेलवे के ब्‍लाक के चलते भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बुधवार को निरस्त रहेगी। इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली भटनी-वाराणसी सिटी व वाराणसी सिटी-भटनी डेमू ट्रेनें मऊ से चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:01 PM (IST)
ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो कर लें तैयारी, बदले हुए से चलेगी यह ट्रेन Gorakhpur News
ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो कर लें तैयारी, बदले हुए से चलेगी यह ट्रेन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। वाराणसी मंडल के जखनिया स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते 11 दिसंबर को ब्लाक लिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली भटनी-वाराणसी सिटी व वाराणसी सिटी-भटनी डेमू ट्रेनें मऊ से चलाई जाएंगी।

मार्ग बदलकर चलेगी पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

उत्तर मध्य रेलवे के गोविंदपुरी-भीमसेन स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस संशोधित तिथियों में 16, 18, 20, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर व एक, तीन, चार, छह, आठ दस व 11 जनवरी को परिवर्तित झांसी-ग्वालियर-उड़ीमोर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

बिना टिकट व अन्य मामलों में 177 लोग धराए, एक लाख जुर्माना

पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम कोर्ट) एस के सागर की टीम ने गोरखपुर-गोंडा मार्ग पर 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना टिकट और अनियमित कुल 177 लोग पकड़े गए।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पकड़े गए लोगों से जुर्माना के रूप में लगभग एक लाख आठ हजार रुपये की वसूली की गई। टीम में पीसीसीएम दस्ता के मनोज कुमार श्रीवास्तव, उमेश चंद्र, हरिमोहन श्रीवास्तव और विजय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे। अभियान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी