तबियत खराब है तो अस्‍पताल जाने की जरूरत नहीं, इन नंबरों पर करें फोन- घर बैठे मिलेगी चिकित्‍सक की सलाह

गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज और एम्‍स की ओपीडी बंद कर दी गई। दूसरी तरफ जिला अस्पताल में ओपीडी खुली रही। साथ ही टेली मेडिसिन सेवा भी शुरू कर दी गई। ओपीडी में लगभग 1500 लाेगों ने इलाज कराया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:53 PM (IST)
तबियत खराब है तो अस्‍पताल जाने की जरूरत नहीं, इन नंबरों पर करें फोन- घर बैठे मिलेगी चिकित्‍सक की सलाह
गोरखपुर में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। बुधवार से बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज की ओपीडी बंद कर दी गई। दूसरी तरफ जिला अस्पताल में ओपीडी खुली रही। साथ ही टेली मेडिसिन सेवा भी शुरू कर दी गई। ओपीडी में लगभग 1500 लाेगों ने इलाज कराया। 248 लोगों ने टेली मेडिसिन के जरिये डाक्‍टरों से परामर्श लिया। मास्क तो सभी मरीज लगाए थे लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। मेडिकल कालेज में स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग की ओपीडी, डायलिसिस व रेडियोथेरेपी को छोड़कर सभी विभागों की ओपीडी बंद रही।

टेलीफोन पर मांगा रेडमेडेसिविर

जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन के जरिये परामर्श के लिए बड़ी संख्या में फोन आए। कुछ लोगों ने रेमडेसिविर की मांग की। डाक्टरों ने बताया कि यह इंजेक्शन जिला अस्पताल में नहीं मिलता है तो उन्होंने कहा कि कहीं से दिलवा दीजिए। बहुत जरूरी है।

बीआरडी में 56 मरीजों ने किया फोन

बीआरडी में ओपीडी बंद होने से वहां पहुंचे मरीजों की मुलाकात डाक्टर से नहीं हो पाई। उन्हें वापस करते हुए टेली मेडिसिन के जरिये परामर्श लेने की सलाह दी गई। बुधवार को 56 मरीजों ने फोन कर डाक्टरों से परामर्श लिया।

एम्स की ओपीडी में न जाएं सामान्य मरीज

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई व्यवस्था लागू की गई है। गुरुवार से सामान्य रूप से बीमार मरीजों को ओपीडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ओपीडी बंद नहीं की गई है लेकिन गंभीर मरीजों को ही इलाज के लिए बुलाया जा रहा है। शेष को टेलीमेडिसिन के जरिये सलाह दी जा रही है। उप चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में ढाई हजार के लगभग मरीज आ रहे थे। भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

टेली मेडिसिन के लिए नंबर

एम्स

0551-2205501, 2205585

मेडिकल कालेज

9451086522, 9451091944, 9451080844, 9451081488, 9451071865

जिला अस्पताल

सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक

डा. राजेश कुमार, फिजिशियन-9415320159

डा. आनंद, बाल रोग - 9236034022

डा. वंदिता, ईएनटी - 9415305510

डा. राकेश, हड्डी रोग- 9936065674

डा. अमित शाही, मानसिक रोग - 7905175717 (24 घंटे उपलब्ध रहेंगे)

डा. सुनील प्रजापति, चर्म रोग - 9889838311 (24 घंटे उपलब्ध रहेंगे)

दोपहर बा दो से रात आठ बजे तक

डा. बीके सुमन, फिजिशियन - 9415321633

डा. अरविंद, बाल रोग - 9453860965

डा. डीके मौर्या, ईएनटी - 8896871889

डा. आरके सिंह, हड्डी रोग - 9369273107

रात आठ से सुबह आठ बजे तक

डा. सोनू केसरवानी, फिजिशियन- 9415282225

डा. केडी प्रसाद, बाल रोग - 8840114432

डा. आलोक अग्रहरि, ईएनटी - 8392800551

डा. वीपी सिंह, हड्डी रोग - 9919908529 

chat bot
आपका साथी