Vaccination in Gorakhpur: टीका नहीं लगवाया तो 'वीआइपी की लाइन से हो जाएंगे बाहर

जिले में अभी तकरीबन 22 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। चार दिन के टीकाकरण में यदि इन स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका नहीं लगवाया तो इन्हें दूसरे चरण में शामिल नहीं किया जाएगा। दो दिन के टीकाकरण में 3214 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लग सका है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 02:38 PM (IST)
Vaccination in Gorakhpur: टीका नहीं लगवाया तो 'वीआइपी की लाइन से हो जाएंगे बाहर
मुख्‍य चिकित्‍याधिकारी डा. सुधाकर पांडेय की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। पहले चरण में कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बाद में आम आदमी वाले चरण में टीका लगवाना पड़ेगा। सरकार ने पांच फरवरी तक टीकाकरण का पहला चरण खत्म होने के संकेत दिए हैं। यानी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगवाने के लिए अब चार दिन ही बचे हैं। 28 व 29 जनवरी और चार व पांच फरवरी को ही स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पहले चरण में जिले के तकरीबन 25 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था। इनमें सरकारी क्षेत्र के तकरीबन 12 हजार और निजी क्षेत्र के तकरीबन 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के पहले दिन जिले के छह बूथों पर छह सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था लेकिन सिर्फ 310 स्वास्थ्यकर्मियों ने ही टीका लगवाया। 22 जनवरी को पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन 41 बूथों पर 41 सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगवाना था लेकिन सिर्फ 2904 स्वास्थ्यकर्मी ही बूथ पर पहुंचे।

22 हजार को लगना है टीका

जिले में अभी तकरीबन 22 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। चार दिन के टीकाकरण में यदि इन स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका नहीं लगवाया तो इन्हें दूसरे चरण में शामिल नहीं किया जाएगा। दो दिन के टीकाकरण में 3214 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लग सका है।

पहले से सूची में शामिल लोगों को ही लगेगा टीका

सिर्फ उन्हीं को टीका लगेगा जिनका पूरा विवरण कोविन पोर्टल पर दर्ज है। इसके अतिरिक्त कोई भी सीधे टीका नहीं लगवा सकता है। दूसरे चरण में 15 हजार प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के अफसरों व कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को टीका लगाया जाना है। कोविन पोर्टल के माध्यम से इनके पास सूचना भेजी जाएगी। तय तिथि पर इन सभी को संबंधित बूथों पर पहुंचना होगा।

सीएमओ हुए सख्त तब बढ़ा टीकाकरण

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने सख्ती दिखानी शुरू की तब टीकाकरण की गति बढ़ी। सीएमओ ने साफ शब्दों में कह दिया कि टीका नहीं लगवाने वालों को दूसरे चरण में नहीं शामिल किया जाएगा। सीएमओ का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में टीका न लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे चरण में किसी भी हाल में मौका नहीं मिलेगा। उन्हें बाद में सामान्य श्रेणी में टीका लगवाना होगा।

chat bot
आपका साथी