आधार कार्ड पर बायोमीट्रिक लाक लगाया तो बच जाएंगे आनलाइन फ्राड से, जानिए क्‍या करना होगा

आनलाइन फ्राड से बचने के लिए अपने आधार कार्ड पर बायोमीट्रिक लाक लगा लें। खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद गोरखपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। थानेदार व चौकी प्रभारियों से कहा गया है कि डिजिटल वालंटियर ग्रुप में इसका प्रचार-प्रसार करें।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:45 PM (IST)
आधार कार्ड पर बायोमीट्रिक लाक लगाया तो बच जाएंगे आनलाइन फ्राड से, जानिए क्‍या करना होगा
आधार कार्ड पर बायोमीट्रिक लाकलगाकर बच सकते हैं फ्राड से। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: आनलाइन फ्राड से बचने के लिए अपने आधार कार्ड पर बायोमीट्रिक लाक लगा लें। खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद गोरखपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। थानेदार व चौकी प्रभारियों से कहा गया है कि डिजिटल वालंटियर ग्रुप में इसका प्रचार-प्रसार करें। बीट पुलिस आफिसर (बीपीओ) भी लोगों को इसकी जानकारी देंगे।

आधार बायोमीट्रिक के गलत इस्‍तेमाल का सामने आया है मामला

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि आधार बायोमीट्रिक का गलत इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। कुछ सावधानियां बरतकर इससे बचा जा सकता है। बायोमीट्रिक लाक हो जाने के बाद कोई भी दूसरा शख्स आपके आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर सकेगा। आधार कार्डधारक जरूरत होने पर आसानी से आधार कार्ड को अनलाक कर सकता है।

200 रुपये में बना जाता है अंगूठे का क्लोन

शहर में कई ऐसी दुकानें हैं, जहां 200 रुपये में अंगूठे का क्लोन बन जाता है। शुक्रवार को पकड़े गए गिरोह के दो सदस्य भी जिला परिषद रोड पर दुकान चलाते थे। उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि शहर में कई अन्य दुकानदार भी यह कार्य करते हैं, जिनके बारे में साइबर सेल जानकारी जुटा रही है।

ऐसे बायोमीट्रिक लाक करें आधार कार्ड

- अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से एम आधार एप डाउनलोड करें।

- इसके बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुलेगा, जिसमें अपना आधार कार्ड रजिस्टर करना होगा।

- इसके बाद आपको चार अंकों का पासवर्ड बनाने का इंटरफेस दिखेगा।

- पासवर्ड बनाने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर प्रोफाइल बना लें।

- प्रोफाइल बनने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

- ओटीपी को वेरिफाइ करने पर प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगी।

- प्रोफाइल बनने पर बायोमीट्रिक लाक का इंटरफेस ओपन होगा।

- बायोमैट्रिक लाक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका आधार कार्ड बायोमैट्रिक लाक हो जाएगा।

साइबर सेल व क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था गिरोह

साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की टीम ने अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। भूलेख वेबसाइट की मदद से रजिस्ट्री कराने वालों के अंगूठे का क्लोन तैयार कर यह गिरोह खाते से रुपये निकाल लेता था। रुपये उनके खाते से ही निकले जिनके आधार कार्ड पर बायोमीट्रिक लाक नहीं था।

chat bot
आपका साथी