एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव है तो आरटीपीसीआर निगेटिव आने पर भी कराएं इलाज, बरतें सतर्कता

बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग के अध्यक्ष डा. अश्विनी मिश्रा के अनुसार एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव है तो रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) निगेटिव आने पर भी कोरोना का इलाज कराएं और सतर्कता बरतने की जरूरत होती है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:48 AM (IST)
एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव है तो आरटीपीसीआर निगेटिव आने पर भी कराएं इलाज, बरतें सतर्कता
बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग के अध्यक्ष डा. अश्विनी मिश्रा। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव है तो रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) निगेटिव आने पर भी कोरोना का इलाज कराएं और सतर्कता बरतें। तबीयत खराब हुए यदि 15-20 दिन हो गए हैं तो बिल्कुल न घबराएं। यदि कोई दिक्कत हो तो डाक्टर की सलाह पर दवाएं लेते रहें। गले में खराश होने पर हल्दी-पानी से गरारा करें और गर्म पानी पीते रहें। साथ ही नियमित योगभ्यास, व्यायाम आदि करते रहें। पौष्टिक भोजन लें। कोरोना के कोई भी लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराएं। इसमें लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

यह सलाह बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग के अध्यक्ष डा. अश्विनी मिश्रा ने दी है। वह दैनिक जागरण के कार्यक्रम 'हैलो डाक्टर' में रविवार को मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोगों ने फोन पर उनसे सवाल पूछे। डा. मिश्रा ने सभी को उचित परामर्श देकर संतुष्ट किया। उन्होंने भोजन में हरी सब्जियों व फलों की मात्रा बढ़ाने तथा नियमित हल्दी-दूध के सेवन पर जोर दिया। प्रस्तुत हैं सवाल- जवाब।

सवाल- कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तबीयत भी काफी हद तक ठीक है। लेकिन कभी-कभी बलगम के साथ खून आ रहा है। - राजेश कुमार, शाहपुर

जवाब- कोरोना में खून पतला करने की भी दवा चलती हैं। इस दवा से ऐसा हो सकता है। अपने डाक्टर मिलकर इस बारे में बात कर लीजिए। यदि खून वाली वाली दवा चल रही है तो उसे बंद करा दीजिए।

सवाल- 14 साल पहले हार्ट अटैक हुआ था। उसकी दवा अब भी चलती है। ऐसे में क्या कोविड वैक्सीन लगवाई जा सकती है? - रामहजूर शर्मा, धर्मपुर।

जवाब- बिल्कुल, आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल- खांसी आ रही है। अक्सर मुझे खांसी की शिकायत हो जाती है। - अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बिछिया

जवाब- यह अस्थमा के लक्षण हैं। किसी सीना रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

सवाल- अस्थमा की दिक्कत है। इनहेलर व एलजी की दवाएं चल रही हैं। इसे कब तक खाना पड़ेगा? - संदीप सिंह, गोरखपुर

जवाब- यह कोविड संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसे में अस्थमा व एलजी की दवाएं बिल्कुल नहीं छोड़नी हैं।

सवाल- कोविड संक्रमण से उबर चुकी हूं लेकिन बहुत ज्यादा कमजोरी लग रही है। - गार्गी चंद्रा, शाहपुर

जवाब- कोविड के बाद कमजोरी आती है। पौष्टिक भोजन करें। पनीर, अंडा व दूध आदि का सेवन करें।

सवाल- कोविड संक्रमित थे, रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। लेकिन अब भी आक्सीजन का स्तर 92 से 94 फीसद के बीच ही है। - मिथिलेश शर्मा, पादरी बाजार।

जवाब- हर दो घंटे पर आधा घंटे के लिए पेट के बल लेटें। सीने व पेट के नीचे तकिया भी लगाएं।

सवाल- खांसी आ रही है। आक्सीजन का स्तर 97-98 फीसद है। - स्वीटी सिंह, बिछिया।

जवाब- सरकारी अस्पतालों में जाकर कोविड की जांच करा लें।

सवाल- सीटी स्कैन कराया था। सीटी वैल्यू 17/25 है। - शिवानी त्रिपाठी, अलीनगर।

जवाब- सीटी वैल्यू के अनुसार फेफड़े में संक्रमण ज्यादा है। इसलिए किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में इलाज कराएं।

सवाल- दो-तीन माह से खांसी आ रही है। - आशुतोष कुमार, गोरखपुर।

जवाब- यह दमा का लक्षण हो सकता है। दैनिक जागरण में टेली मेडिसिन के नंबर निकलते रहते हैं। उनमें से चेस्ट रोग विशेषज्ञ को फोन कर इलाज कराएं।

सवाल- एंटीजन रिपोर्ट पाजिटिव आई लेकिन आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव है। - नीतेश राय, तारामंडल।

जवाब- एंटीजन को सौ फीसद सही मानकर कोरोना का इलाज कराएं।

इन्होंने भी पूछा सवाल

बिछिया के आरके सहाय, जटेपुर के नवीन पासवान, रुस्तमपुर के आरडी दूबे, बड़हलगंज के केशभान त्रिपाठी, सूर्यकुंड के मनोज सिन्हा, बड़गांव के संतोष चौधरी, कूड़ाघाट के गौतम, रुस्तमपुर की पिंकी दूबे ने भी सवाल पूछा।

आज जनता के सवालों का जवाब देंगे डा. वीएन अग्रवाल

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम 'हैलो डाक्टर' में सोमवार को जनता के सवालों का जवाब देने के लिए सीना रोग विशेषज्ञ डा. वीएन अग्रवाल मौजूद रहेंगे। उनसे फोन पर सीना रोगों से संबंधित समस्याओं और कोरोना की पहचान व उससे बचाव के बारे में सवाल किए जा सकते हैं।

समय- दिन में 12.00 से 1.00 बजे तक।

फोन नंबर- 0551- 2335295

मोबाइल नंबर- 9453082368

chat bot
आपका साथी