Gorakhpur Weather: कम हुई उमस, दो दिन बाद बन रहे हल्की बारिश के आसार

गोरखपुर में दो दिन बाद हल्की बारिश हो सकती है। तापमान अधिकतम 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। इस समय आसमान में बादल तो हैं लेकिन बारिश नहीं होने वाली। धूप के आगे बदल बेबस नजर आ रहे हैं। अभी दो दिनों तक यही स्थिति रहेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:02 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:02 AM (IST)
Gorakhpur Weather: कम हुई उमस, दो दिन बाद बन रहे हल्की बारिश के आसार
गोरखपुर में दो द‍िन बाद हल्‍की बार‍िश के आसार बन रहे हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है दो दिन बाद जिले में हल्की बारिश हो सकती है। तापमान अधिकतम 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। इस समय आसमान में बादल तो हैं, लेकिन बारिश नहीं होने वाली। धूप के आगे बदल बेबस नजर आ रहे हैं। अभी दो दिनों तक यही स्थिति रहेगी। दो दिन बाद बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां बन रही हैं, लेकिन वह बहुत असरकारी होगा, इस पर मौसम विशेषज्ञ को संदेह है।

कई अन्‍य ज‍िलों में भी होगी बार‍िश

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर हवा के कब दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा निम्न वायुदाब की एक पट्टी राजस्थान से निकलकर मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए बंगाल दीघा तक जा रही है। इसके चलते दो दिन बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी से लेकर हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मगर इससे पहले आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। बादल आसमान में मडराएंगे, मगर बारिश की वजह नहीं बन सकेंगे।

ऐसा रहेगा तापमान

फिलहाल सूर्य जैसे-जैसे मकर रेखा की ओर बढ़ रहा है तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी हैै। गुरुवार की सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। ऐसे में तेज धूप के बाद भी लोगों को गर्मी का अहसास कम ही हुआ। मौसम विज्ञानी के अनुसार अब कुछ दिनों तक गोरखपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उसके बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

अभी औसत से कम हुई है सितंबर में बारिश

मौसम विज्ञानी ने बताया कि सितंबर में बारिश का औसत आंकड़ा 228 मिलीमीटर है जबकि 22 सितंबर तक 202 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड की जा चुकी है। ऐसे में अभी बारिश का आंकड़ा 26 मिलीमीटर कम है। हालांकि वह इस बात का पूर्वानुमान लगा रहे है महीना खत्म होने तक बारिश का आकड़ा औसत तक पहुंच जाएगा। ऐसा इसलिए की अभी महीना समाप्त होने तक दो बार बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां बन रही हैं। पहली दो दिन बाद और दूसरी सितंबर के आखिरी तीन दिनों। दो बार की बारिश में 20 से 30 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी