लोगों को दे रहे सांस के साथ जिदगी की आस

सिसवा नगर पालिका के तीन भाइयों की विशेष पहल से बच रही लोगों की जान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:30 PM (IST)
लोगों को दे रहे सांस के साथ जिदगी की आस
लोगों को दे रहे सांस के साथ जिदगी की आस

महराजगंज: एक तरफ कोरोना काल में लोग जहां आक्सीजन व अन्य वस्तु के लिए सरकारी व्यवस्था में जद्दोजहद कर रहे हैं, ऐसे में सिसवा नगर पालिका निवासी तीन भाइयों की विशेष पहल लोगों के लिए इस महामारी में आक्सीजन कंसंट्रेटर से सांस का इंतजाम कर मिसाल कायम कर रही है। इस कार्य में तीन भाइयों के अलावा अन्य स्वयंसेवी भी जुड़े हैं, जो लोगों के घरों तक सहायता पहुंचाकर उनकी मदद कर रहे हैं।

सिसवा आरपीआइसी इंटर कालेज के संस्थापक महंथ तिवारी के तीन पुत्रों में पंकज तिवारी बीएसएस शिक्षा संस्थान के डायरेक्टर हैं, जबकि नीरज तिवारी आरपीआइसी के संचालक हैं, वहीं छोटे पुत्र धीरज मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं। कोरोना काल में विद्यालय बंद हुए तो तीनों भाइयों ने एक साथ मिलकर लोगों की मदद करने की ठानी। पिछले कोरोना काल में इनकी टीम ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को भी राहत देने का कार्य किया था। अब जब कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में लोगों में आक्सीजन को लेकर मारामारी बढ़ी, तो इन्होंने एक नई पहल की शुरुआत की। इन्होंने कोरोना मरीजों के लिए कुल पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है। जिस भी मरीज को आक्सीजन की जरूरत पड़ती है, उन्हें एक फोन पर न सिर्फ आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि खुद स्वयंसेवी पहुंचकर उसे लगा भी रहे हैं। डायरेक्टर डा. पंकज तिवारी ने बताया कि आक्सीजन कंसंट्रेटर के अलावा गांवों में कोरोना मरीजों की देखभाल व अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहनों के इंतजाम समेत अन्य कार्यों के लिए सदैव प्रयत्नशील हैं। हम लोगों ने इसके लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया हैं, जिसके माध्यम से जरूरतमंद संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी