रंगदारी न मिलने पर हिस्ट्रीशीटर ने शूटरों संग की ईंट भट्रठा मालिक की हत्या

हिस्ट्रीशीटर अच्‍छेलाल यादव से मनोरमा का संबंध था। अच्‍छेलाल ने जमीन दिलवाने में मध्यस्था की थी। जिसके एवज में जयनारायण से वह 10 रुपये मांग रहा था। रुपये देने से इन्कार करने पर अच्‍छेलाल ने मनोरमा के साथ मिलकर जयनारायण की हत्या करने की साजिश रची।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 02:05 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 02:05 PM (IST)
रंगदारी न मिलने पर हिस्ट्रीशीटर ने शूटरों संग की ईंट भट्रठा मालिक की हत्या
हिस्‍ट्रीशीटर की गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। ईंट भट्ठा मालिक जयनारायण शाह से झंगहा के बौठा गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अ'छेलाल यादव 10 लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था। रुपये न मिलने पर गोली मारकर हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच की मदद से गगहा पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपित अ'छेलाल यादव हत्या की साजिश में शामिल परिचित महिला, दो बेटो, भांजे व दोस्त समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा, बोलेरो गाड़ी व एक अवैध दोनाली बंदूक बरामद हुई। वारदात में शामिल दो शूटर समेत तीन लोगों की तलाश चल रही है।

ईंट भट्ठा मालिक की गोली मारकर हुई थी हत्‍या

एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। गगहा के रहने वाले जयनारायण शाह 11 जनवरी की शाम गोला क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठा से लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। ईंट भट्ठा मालिक की पत्नी मीरा देवी ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। छानबीन करने पर पता चला चला क िजयनारायण ने गगहा के बलुआ बुजुर्ग गांव की रहने वाली मनोरमा देवी से एक जमीन खरीदी थी। पूरा रुपया लेने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं दिया था। वह बार बार जमीन की मांग कर रहे थे।

हिस्‍ट्रीशीटर ने मनोरमा के साथ हत्‍या करने की रची साजिश

झंगहा के बौठा गांव केे रहने वालेे हिस्ट्रीशीटर अच्‍छेलाल यादव से मनोरमा का संबंध था। अच्‍छेलाल ने जमीन दिलवाने में मध्यस्था की थी। जिसके एवज में जयनारायण से वह 10 रुपये मांग रहा था। रुपये देने से इन्कार करने पर अच्‍छेलाल ने मनोरमा के साथ मिलकर जयनारायण की हत्या करने की साजिश रची। शुक्रवार की भोर में क्राइम ब्रांच की मदद से गगहा पुलिस ने सोहगौरा पुल के पास झंगहा के बौठा निवासी हिस्ट्रीशीटर अच्‍छेलाल यादव, उसके बेटे कुशल व अजय, भांजे गगहा के पांडेयपार निवासी अखिलेश यादव, दोस्त सरदेंदु गुप्ता व मनोरमा देवी को गिरफ्तार किया। बिहार, सिवान के रहने वाले बदमाश सन्नी उर्फ मास्टर उर्फ हिमांशु ने शूटरों की व्यवस्था कराई थी। सन्नी व वारदात में शामिल दो शूटरों की तलाश चल रही है।

जयनारायण को मारी गई थी सात गोली

गगहा पुलिस को माने तो जयनारायण शाह को सात गोलियां मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र है। जाहिरा चोट के आधार पर पुलिस चार गोली लगने का दावा कर रही थी। थानाध्यक्ष गगहा राजप्रकाश सिंह ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक को घेरकर सात गोली मारी गई थी।

chat bot
आपका साथी