संत कबीर नगर में वसूल रहे सब्जियों की मनमानी कीमत

संतकबीर नगर कोरोना संक्रमण के दौरान विक्रेता सब्जियों की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। कहीं डेढ़ गुना तो कहीं दोगुना मूल्य लिया जा रहा है। जिला प्रशासन मनमानी पर अंकुश लगाने में फिलहाल नाकाम है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:30 PM (IST)
संत कबीर नगर में वसूल रहे सब्जियों की मनमानी कीमत
संत कबीर नगर में वसूल रहे सब्जियों की मनमानी कीमत

संतकबीर नगर: कोरोना संक्रमण के दौरान विक्रेता सब्जियों की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। कहीं डेढ़ गुना तो कहीं दोगुना मूल्य लिया जा रहा है। जिला प्रशासन मनमानी पर अंकुश लगाने में फिलहाल नाकाम है।

गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरैया बाइपास निकट स्थित नवीन सब्जी मंडी में सब्जियों का जो थोक व फुटकर मूल्य निर्धारित है, उससे अधिक कीमत शहर और देहात में विक्रेता वसूल रहे हैं। यहां से महज दो किमी की दूरी पर खलीलाबाद के मुखलिसपुर तिराहा स्थित पुरानी सब्जी मंडी में आलू 18 रुपये, प्याज 22 रुपये, टमाटर 15 रुपये, बैगन 25 रुपये, करैला 20 रुपये, लौकी 15 रुपये प्रति किलो भाव बिक रहा है ,वहीं करीब पांच किमी की दूरी पर स्थित पायलपार में आलू 20 रुपये, प्याज 25 रुपये, टमाटर 20 रुपये, बैगन 30 रुपये, करैला 30 रुपये, लौकी 20 रुपये, कद्दू 20 रुपये, कटहल 40 रुपये, तरोई 20 रुपये प्रति किलो के दर पर बेचा जा रहा है।

---------------

क्या कहते हैं लोग

खलीलाबाद ब्लाक के कटहरिया गांव के दयाशंकर चौधरी का कहना है कि विक्रेता मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। इसी ब्लाक के नकहां गांव के रामचंद्र यादव का कहना है कि बंदी का कारोबारी गलत फायदा उठा रहे हैं। नाथनगर ब्लाक के ठाठर गांव के लवकुश त्रिपाठी का कहना है कि सब्जियों की कीमत पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिला प्रशासन भी लगाम लगाने में नाकाम साबित हुआ है।

------------------------

नवीन सब्जी मंडी में थोक व फुटकर मूल्य सब्जी : थोक भाव(प्रति क्विटल): फुटकर मूल्य(प्रति किलो) आलू : 1300 रुपये : 16 रुपये

प्याज : 1700 रुपये : 20 रुपये टमाटर : 600-700 रुपये : 10 रुपये

धनिया : 1000 रुपये : 40 रुपये मिर्चा : 1500-1600 रुपये : 20 रुपये

बैगन : 1400 रुपये : 20 रुपये अदरक : 2000 रुपये : 40 रुपये

नींबू : 3000 रुपये : 40 रुपये करैला : 1000 रुपये : 15 रुपये

लौकी : 600 रुपये : 10 रुपये कद्दू : 700 रुपये : 10 रुपये

कटहल : 1200-1400 रुपये : 20 रुपये तरोई : 1000-1250 रुपये : 16 रुपये

अरुई : 1200-1500 रुपये : 20 रुपये मूली : 700-900 रुपये : 20 रुपये

चुकंदर : 2400-2500 रुपये : 40 रुपये -----------------

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि भ्रमण कर कीमतों का जायजा लिया जा रहा है। कोरोना संकट काल में जो लोग अनुचित मूल्य लेते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--------------

chat bot
आपका साथी