यहां नालों की सफाई के दौरान भारी मात्रा में निकले थर्माकोल, अब बिछाई जाएगी जाल

मोहद्दीपुर में नाले की सफाई में भारी मात्रा में थर्माकोल निकल रहा है। निरीक्षण के लिए पहुंचे नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने थर्माकोल देख नाले पर जाल बिछाने के निर्देश दिए। साथ सफाई में जुटे सफाईकर्मियों को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:10 PM (IST)
यहां नालों की सफाई के दौरान भारी मात्रा में निकले थर्माकोल, अब बिछाई जाएगी जाल
सफाई और सिल्ट निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश देते नगर आयुक्त अविनाश सिंह। सौ. नगर निगम

गोरखपुर, जेएनएन : मोहद्दीपुर में नाले की सफाई में भारी मात्रा में थर्माकोल निकल रहा है। निरीक्षण के लिए पहुंचे नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने थर्माकोल देख नाले पर जाल बिछाने के निर्देश दिए। साथ सफाई में जुटे सफाईकर्मियों को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि मोहद्दीपुर के नाले की तरह ही शहर के अन्य इलाकों के नाले की सफाई होनी चाहिए।

मछली बेचने आए व्‍यापारी नाले में डाल देते हैं थर्माकोल

मछली बेचने आए व्यापारी खाली थर्माकोल नाले में डाल देते हैं। इस कारण नाला चोक होने के साथ सफाई में भी दिक्कत होती है। नगर आयुक्त पहुंचे तो सभी सफाईकर्मी थर्माकोल निकालने में जुटे दिखे। उन्होंने सफाईकर्मियों को पुरस्कृत करने के साथ ही शहर में आबादी वाले इलाकों से गुजरे नालों पर जाल बिछाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे कूड़ा नाले में नहीं गिरेगा।

नाले में कूड़ा डालने से वसूला जाएगा जुर्माना 

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नाले में कूड़ा डालने वालों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। नगर निगम प्रशासन ने मोहद्दीपुर कालोनी, नहर रोड, दाउदपुर, सिविल लाइंस प्रथम व द्वितीय, मोहद्दीपुर हाइडिल कालोनी, पादरी बाजार पेट्रोल पंप के पास, राप्तीनगर पत्रकारपुरम, भेडिय़ागढ़ आदि नालों की सफाई कराई गई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी, सफाई निरीक्षक महेश चंद्र, नगर आयुक्त के स्टेनो बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

अस्पतालों में चलाया गया अभियान

नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, टीबी अस्पताल समेत सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल से सैनिटाइज कराया। सिविल लाइंस द्वितीय, नौसढ़, इंजीनियरिंग कालेज, इलाहीबाग, तिवारीपुर, बशारतपुर, चरगांवा, शाहपुर, सूरजकुंड, माधोपुर, जनप्रिय विहार कालोनी, जटेपुर उत्तरी, चक्सा हुसैन आदि इलाकों को सैनिटाइज कराया गया।

chat bot
आपका साथी