हैलो, कोविड एंड कमांड सेंटर, मुझे वेंटिलेटर उपलब्‍ध करा दीजिए Gorakhpur News

देवरिया जिले के कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर में आक्सीजन बेड और डाक्टरी परामर्श के लिए लोग फोन कर पूछताछ करते रहे । हंटिंग लाइन से सभी काल रिसीव कर समस्याओं का समाधान कराया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 01:30 PM (IST)
हैलो, कोविड एंड कमांड सेंटर, मुझे वेंटिलेटर उपलब्‍ध करा दीजिए  Gorakhpur News
देवरिया के कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर में समस्या सुनते कर्मचारी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : देवरिया जिले के कलक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर में आक्सीजन, बेड और डाक्टरी परामर्श के लिए लोग फोन कर पूछताछ करते रहे । हंटिंग लाइन से सभी काल रिसीव कर समस्याओं का समाधान कराया गया। बरहज मार्केट निवासी राम अवध चौधरी ने फोन कर आक्सीजन सिलेंडर की जरूरत बताई। रामगुलाम टोला निवासी विनोद सिंह ने वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के लिए कहा। भुजौली कालोनी निवासी इंदिरा चौरसिया ने फोन कर बताया कि आक्सीजन लेवल गिर रहा है।

आक्‍सीजन बेड की है आवश्‍यकता

सलेमपुर निवासी श्रीराम यादव तथा हंसराज सिंह ने कहा कि आक्सीजन बेड की आवश्यकता है। शहर के बृजेश तिवारी ने फोन कर डाक्टरी सलाह ली। भाटपार निवासी राजन ने आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की मांग की। शहर के रवि कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, आक्सीजन बार-बार निकाल दिया जा रहा है।

आक्‍सीजन लेवल घट रहा है, भर्ती होना चाहता हूं

भाटपार रानी निवासी सुरेश ने फोन  कर बताया की लेवल घट रहा है, भर्ती होना चाहते हैं। पथरदेवा निवासी राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने आक्‍सीजन बेड की उपलब्धता जांची। वहीं बरहज निवासी पूनम ने आक्सीजन लेवल गिरने पर कोविड जांच संबंधी जानकारी ली। बरौना निवासी जानकी देवी ने आइसीयू बेड की उपलब्धता जांची। सिविल लाइन निवासी संतोष जायसवाल ने कोविड के लक्षण मिलने पर डाक्टरी परामर्श लिया। इस दौरान बंदोदस्त अधिकारी चकबंदी कैलाश भारती, कोार्डिनेटर विजय श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, डा जय प्रकाश शर्मा, डा पंकज श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल रामबदन यादव, शशिधर वाजपेई आदि मौजूद रहे ।

जरूरत पड़ने पर इन अधिकारियों को करें फोन

जिलाधिकारी -आशुतोष निरंजन: 9454417543

पुलिस अधीक्षक- डा.श्रीपति मिश्र- 9454400264

मुख्य विकास अधिकारी -शिव शरणप्पा जीएन: 9454464859

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट -सुमित यादव: 9711467977

एडीएम प्रशासन -कुंवर पंकज: 9454416254

सीएमओ -डा.आलोक पांडेय: 8005192853

कोविड अस्पताल के प्रभारी-- डा.संजय चंद: 9450667968

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी- डा.सुरेंद्र सिंह : 8004553031

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- जिला अस्पताल डा.एएम वर्मा: 9454320050

सीएमएस महिला अस्पताल -डा.अल्पना रानी: 9455455388

एंबुलेंस:108

पुलिस हेल्पलाइन: 112

सैनिटाइजेशन के लिए यहां करें फोन:

अधिशासी अधिकारी- रोहित सिंह -नगर पालिका परिषद देवरिया:7905610037

chat bot
आपका साथी