मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में जांची गई 1116 मरीजों की सेहत

मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन बस्ती जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में किया गया। दूर-दराज से पहुंचे 1116 मरीजों की सेहत जांची गई। जांच में जिन मरीजों की स्थिति ठीक नहीं मिली उन्हें चिह्नित करके उपचार के लिए संबंधित अस्पताल को संदर्भित कर दिया गया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:05 AM (IST)
मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में जांची गई 1116 मरीजों की सेहत
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में वाल्टरगंज पीएचसी पर जांच करते चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन बस्ती जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में किया गया। दूर-दराज से पहुंचे 1116 मरीजों की सेहत जांची गई। जांच में जिन मरीजों की स्थिति ठीक नहीं मिली उन्हें चिह्नित करके उपचार के लिए संबंधित अस्पताल को संदर्भित कर दिया गया।

सुदूर रहने वाले मरीजों के लिए वरदान है जन आरोग्‍य मेला

सीएमओ डा.अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला सुदूर रहने वाले मरीजों के लिए वरदान है। मेला में ओपीडी जैसी सुविधा दी जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद मरीजों को परामर्श और दवा वितरित की जाती है। गंभीर रोग से बीमार मिलने वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। बताया कि जांच में 18 महिलाओं में खून की कमी पाई गई। उनको उचित परामर्श दिए गए। 20 मरीजों में ब्लड प्रेशर की शिकायत मिली। 40 गर्भवती महिलाओं को परामर्श दिया गया। 10 मरीजों को मेडिकल कालेज में रेफर करके इलाज कराया गया।

50 लोगों का बना गोल्‍डन कार्ड

मेले में आए 150 लोगों की एंटीजेन जांच की गई, सभी निगेटिव मिले। 50 लोगों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। 16 मरीजों में आंख की समस्या और 21 मरीजों में लीवर में इंफेक्शन मिला। 129 बच्चों की जांच हुई। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया ने पीएचसी का निरीक्षण किया। मरीजों से संवाद कर मेला की जानकारी ली।

प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर भी लगा मेला

इसके अलावा नगरीय पीएचसी बरदहिया में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। डा. अनूप कुमार चतुर्वेदी ने मरीजों को परामर्श दिए। स्टाफ नर्स पूनम यादव ने सहयोग किया। इस दौरान फार्मासिस्ट विजय कुमार, लैब टेक्निशीयन अजय कुमार आदि मौजूद रहे। नरहिया पीएचसी में डा. आरपी सिंह ने परामर्श दिया। स्टाफ नर्स कीर्ति सिंह, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, एलटी अरुण कुमार, चांदमति, पुनीत श्रीवास्तव ने सहयोग किया। वाल्टरगंज संवाददाता के अनुसार सदर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्टरगंज पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। 13 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाइयां दी गई। डा. अमित पांडेय, फार्मासिस्ट करुणेश द्विवेदी, स्टाफनर्स अनीता वर्मा, एलए अश्वनी सिंह, एएनएम गीता सिंह, रेनू, पूजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी