Railway News: आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी, अब एक मार्च तक चलेंगी यह प्रमुख ट्रेनें

04185 ग्वालियर-बरौनी 01 से 28 फरवरी तक तथा 04186 बरौनी-ग्वालियर 02 फरवरी से 01 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है। गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस अब एक फरवरी से एक मार्च तक रोजाना चलेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:35 PM (IST)
Railway News: आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ी, अब एक मार्च तक चलेंगी यह प्रमुख ट्रेनें
गोरखपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस अब एक फरवरी से एक मार्च तक रोजाना चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को नियमित करते हुए संचालन अवधि बढ़ा दी है। हालांकि, ट्रेन पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के आधार पर ही चलाई जाएगी। इस ट्रेन को 31 जनवरी तक चलाने की घोषणा हुई थी। 

गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एटीटी स्पेशल की बढ़ी संचालन अवधि 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04185 ग्वालियर-बरौनी 01 से 28 फरवरी तक तथा 04186 बरौनी-ग्वालियर 02 फरवरी से 01 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है। 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक तथा 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक चलेगी। 02031 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 30 मार्च तक तथा 02032 गोरखपुर-पुणे स्पेशल एक अप्रैल तक चलेगी। |

लगाए जाएंगे आरक्षित कोच, कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 25 मार्च तक तथा 01080 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 27 मार्च तक चलेगी। 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 29 मार्च तक तथा 02166 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिन स्पेशल 30 मार्च तक चलेगी। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित ही लगेंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। 

रेलवे मेंस कांग्रेस की बैठक में सम्मानित हुए संरक्षक 

एनई रेलवे मेंस कांग्रेस की बैठक यांत्रिक कारखाने में आयोजित हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने कारखाने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। साथ ही संरक्षक सुभाष दूबे, श्रीनिवास ङ्क्षसह, अशरफी को सम्मानित किया गया। बैठक में प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप पांडेय, काशीनरेश चौबे, शंकर ङ्क्षसह, शिवेंद्र पांडेय, अनिल ङ्क्षसह और विभेष ङ्क्षसह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी