गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक में दूूसरे चरण की काउंसिलिंग आज से

गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक परास्नातक और स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान प्रथम चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों का भी प्रवेश लिया जाएगा। 20 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराने का लक्ष्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्धारित किया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:02 AM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक में दूूसरे चरण की काउंसिलिंग आज से
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक में दूूसरे चरण की काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक, परास्नातक और स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान प्रथम चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों का भी प्रवेश लिया जाएगा। 20 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराने का लक्ष्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्धारित किया है। काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddu gu.ac.in पर जारी कर दिया गया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के तत्काल बाद कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

स्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. विनय सिंह ने बताया कि स्नातक के बीए, बीकामम, बीएससी बायो, बीएससी मैथ, बीबीए, बीसीए, बीजे, बीएससी एजी और बीटेक समेत अन्य पाठ्यक्रम में सोमवार से बची हुई सीटों पर मेरिट के आधार प्रवेश लिया जाएगा। परास्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. उदय सिंह ने बताया कि सोमवार से एमए शिक्षाशास्त्र, एमए शारीरिक शिक्षा, एमए संस्कृत, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमए सतत शिक्षा सहित अन्य परास्नातक पाठ्यक्रमों में खाली सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

एमएससी एजी में आज से होगा प्रवेश

एमएससी एजी में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग सोमवार से होगी। सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अनारक्षित संवर्ग में 90 या इससे अधिक अंक, ईडब्लूएस संवर्ग में 84 या इससे अधिक, अनुसूचित जाति संवर्ग में 68 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। मंगलवार को ओबीसी संवर्ग में 82 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

आज प्रवेश के लिए कट आफ मेरिट

बीएससी बायो : अनारक्षित संवर्ग 106 या इससे अधिक अंक, ओबीसी में 94 या इससे अधिक, अनुसूचित जाति में 80 या इससे अधिक, उपरोक्त संवर्ग के छूटे हुए कर्मचारी पाल्य के अभ्यर्थी।

बीएससी मैथ : अनारक्षित संवर्ग में 90 या इससे अधिक अंक, ओबीसी में 84 या इससे अधिक, अनुसूचित जाति में 72 या इससे अधिक अंक, उपरोक्त संवर्ग के छुटे हुए कर्मचारी पाल्य के अभ्यर्थी।

बीसीए : अनारक्षित संवर्ग छूटे हुए अभ्यर्थी के लिए 114 या इससे अधिक, सामान्य दिव्यांग- समस्त अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति- 82 या इससे अधिक। अनुसूचित जाति (दिव्यांग) समस्त अभ्यर्थी, अनुसूचित जनजाति -70 या इससे अधिक, ईडब्लूएस संवर्ग-102 या इससे अधिक, विश्वविद्यालय कर्मचारी पाल्य - समस्त अभ्यर्थी।

ये अभ्यर्थी भी ले सकते हैं प्रवेश

होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में सभी अभ्यर्थी, पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन फ़िल्म प्रोडक्शन के अलावा बीजे प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी भी इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं।

एमएससी भौतिकी : अनारक्षित- 118 या अधिक (द्वितीय से प्रतीक्षा सूची), ईडब्लूएस में मुख्य सूची के छूटे हुए तथा 100 या अधिक (प्रतीक्षा सूची), अति पिछड़ा वर्ग में मुख्य सूची के छूटे हुए तथा 106 या अधिक (प्रतीक्षा सूची)

एमए इलेक्ट्रानिक्स : प्रथम प्रतीक्षा सूची से छूटे समस्त अभ्यर्थी, अनारक्षित संवर्ग - 70 या उससे अधिक, अन्य पिछड़ा वर्ग- 70 या उससे अधिक, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति -समस्त अभ्यर्थी, ईडब्ल्यूएस- समस्त अभ्यर्थी।

chat bot
आपका साथी