Gorakhpur Weatherforecast: जमकर बरसे बादल गर्मी से मिली राहत, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Gorakhpur Weatherforecast मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार रुक-रुक हो रही बारिश का सिलसिला आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गुरुवारवार सुबह से दोपहर करीब एक बजे तक शहर में 14 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:54 PM (IST)
Gorakhpur Weatherforecast: जमकर बरसे बादल गर्मी से मिली राहत, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
गोरखपुर में गुरुवार को बारिश का दृश्‍य, जागरण।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर सहित इर्द-गिर्द जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। पिछले पांच घंटे में 14 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा। इसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 38 से 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।

31 जुलाई तक होती रहेगी बारिश

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार रुक-रुक हो रही बारिश का सिलसिला आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गुरुवारवार सुबह से दोपहर करीब एक बजे तक शहर में 14 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानी ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाये रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

चार वर्ष में औसत से भी अधिक गर्म रही जुलाई की रात

आम तौर पर जुलाई की रात सबसे गर्म मानी जाती है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय का कहना है कि सूर्य से रोजाना 342 वाट प्रति वर्ग मीटर किरणें धरती पर आती हैं। इसमें से 195 वाट प्रति वर्ग मीटर किरणों की वापसी होनी चाहिए। तभी वायु मंडल बेहतर तरीके से कार्य करता है। लेकिन इस रेशियों में सूर्य किरणों की वापसी नहीं हो पा रही है। इससे लोग रात में भी गर्मी महसूस कर रहे हैं।

जुलाई माह रात- औसत तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस

पिछले पांच वर्षों में जुलाई की रात में तापमान का औसत

वर्ष तापमान डिग्री सेल्सियस में

2017 25.7

2018 26.9

2019 26.3

2020 26.1

2021 26.65

chat bot
आपका साथी