Gorakhpur Weather: मात्र 12 घंटे में हुई 94.5 मिमी बारिश, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

गोरखपुर में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। यहां निम्न वायु दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते शुक्रवार को गोरखपुर व इर्द-गिर्द जिले में मध्यम वर्षा होगी। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शुक्रवार की शाम तक यह उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:41 AM (IST)
Gorakhpur Weather:  मात्र 12 घंटे में हुई 94.5 मिमी बारिश, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
गोरखपुर में बारिश के कारण सड़कों पर पानी लग गया। - फोटो जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक निम्न वायु दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते शुक्रवार गोरखपुर व इर्द-गिर्द जिले में मध्यम वर्षा होगी। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शुक्रवार की शाम तक यह उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ जाएगा। इससे शनिवार को हल्की बारिश होगी। उसके बाद बारिश थम जाएगी। गुरुवार को गोरखपुर जिले में अच्छी खासी बारिश हुई। इसके चलते शहर में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही साथ ऊपरी हवा में चक्रवाती हवा का क्षेत्र 18000 फीट तक बना हुआ है। इसके चलते बारिश हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ सकता है। इसके चलते यहां बारिश थमेगी। फिर नेपाल व बिहार की तरफ बारिश शुरू हो जाएगी।

शहर में गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक 94.5 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े बजे से तक इन स्थानों पर इतनी बारिश हुई है।

स्थान             वर्षा (मिमी में)

जंगल कौंड़िया-110

पीपीगंज- 110

कैंपियरगंज-110

सिर्फ एक डिग्री रहा अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर

दिन का अधिकतम 25.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके चलते लोगों ने नवंबर व दिसंबर जैसी ठंडक भी मससूस की।

हल्की वर्षा- 15.5 मिलीमीटर से नीचे

मध्यम वर्षा-15.6-64.4 मिलीमीटर

भारी वर्षा-64.5-115.5 मिलीमीटर

अति भारी वर्षा-115.6-204.5 मिलीमीटर

इन जिलों में हुई अति भारी वर्षा

सिद्धार्थनगर-139.2 मिमी

बस्ती-124.3 मिमी

यहां हुई भारी वर्षा

देवरिया-66 मिमी

गोरखपुर -94.5 मिमी

कुशीनगर-80 मिमी

यह हुई मध्यम वर्षा

महराजगंज- 57 मिमी

संतकबीरनगर-45.3 मिमी

सप्ताह भर में गोरखपुर में हुई इतनी बारिश

18 सितंबर सुबह 8.30 बजे से 24 सितंबर शाम 5.30 बजे तक-178.7 मिमी

बारिश के चलते कई क्षेत्रों में गुल रही बिजली

लगातार हो रही बारिश का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है। शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तारामंडल क्षेत्र में रात करीब एक बजे 11 केवी फीडर का इंसुलेटर पंचर होने से आपूर्ति ठप हो गई। शहर के नंदानगर, हठ्ठी माई स्थान, अलहदादपुर क्षेत्र में फाल्ट के कारण बिजली गुल हो गई। बिजली न होने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा।इसी प्रकार मोहद्दीपुर उपकेंद्र के उत्तरी फीडर से जुड़े क्षेत्र में सुबह फाल्ट आ जाने से बिजली गुल हो गई। इससे नंदानगर व सैनिक विहार समेत दर्जनभर कालोनियों में काफी देर तक बिजली कटी रही।

chat bot
आपका साथी